18 की उम्र तक बच्चियों को मिलेगा 61 हजार का लाभ

0
1337

21अक्टूबर  (गुरदेव भाम  मोगा)  बेबेनानकी लाडली बेटी कल्याण स्कीम अधीन जिले में 730 नव जन्मी बच्चियों को वित्तीय सहायता दी जा रही है। इस स्कीम के तहत 30 हजार रुपए वार्षिक आमदनी वाले परिवारों की 1 जनवरी 2011 के बाद जन्मी बच्चियों को 18 साल की आयु तक प्रति बच्ची 61 हजार रुपए की वित्तीय सहायता देने का प्रबंध किया गया है। डीसी परमिंदर सिंह गिल ने बताया कि लिंग अनुपात में सुधार लाने के उद्देश्य से बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण स्कीमें लागू की गई है। इस स्कीम के तहत 1 जनवरी 2011 के बाद जन्मी बच्चियां जिनके माता पिता पक्के तौर पर पंजाब के निवासी है। इनको लड़की के जन्म पर 2100 रुपए, 3 साल की आयु होने पर (टीकाकरण के बाद) फिर 210 रुपए दिए जाएंगे। लड़की के पालन पोषण हित वित्तीय मदद देने उसकी स्कूल शिक्षा को यकीनी बनाने के लिए 6 साल की आयु होने पर पहली श्रेणी में दाखिला लेने समय फिर 2100 रुपए देने का प्रबंध किया गया है। 9वीं श्रेणी में दाखिला लेने के लिए दोबारा 2100 रुपए 18 साल की आयु तक 12वीं श्रेणी में दाखिला लेने के लिए 31,000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। जिला प्रोग्राम अफसर रुपिंदर कौर ने बताया कि दरखास्त करता बच्ची के जन्म के दो साल के अंदर अंदर कभी भी अर्जी दे सकता है।