अमृतसर के सिविल सर्जन के खिलाफ कोंग्रस का गुस्सा फूटा अर्थी फूक प्रदर्शन पवित्र नगरी में रहने के काबिल नहीं तबादले की मांग

0
1569

अमृतसर 2 सितम्बर(धर्मवीर गिल लाली ) सिविल सर्जन कार्यलय अज कल सुर्खियों में है , द्र्ल्स इस विभाग पर सता और विपक्ष भ्रस्टाचार का आरोप लगा रहे है आलम यह है की सिविल सर्जन के ऊपर कार्यवाही करने का मामला सहेत मंत्री के दरबार तक चला गया है , वहीं इस बीच आज कांग्रेस सने अमृतसर के सिविल सर्जन कार्यलय में प्रदर्शन किया और इस मामले में इन्साफ की मांग की

अमृतसर के सिविल सर्जन के खिलाफ आक्रोश बढता जा रहा है , आलम यह है की अब सता सरकार भी उस के खिलाफ हो गयी है और उस के तबादले की मांग कर रही है इस बीच अब अमृतसर में आज कांग्रेस ने अमृतसर के सिविल सर्जन कार्यालय के बहार धरना पर्दर्शन किया और अमृतसर के सिविल सर्जन के तबादले की मांग की उन का कहना है की पवित्र गुरु नगरी में इस तरह के अधिकारी के लिए कोई जगह नहीं हिया , इस मौके पर जहाँ उन्होंने सिविल सर्जन के दफ्तर का घेराव किया साथ ही अर्थी फूंक मुजाहिरा किया साथ ही भ्रस्ट अधिकारी के तबादले की मांग की और कहा की आज इस तरह के अधकारी बरसता चार को और बढावा दे रहे है साथ ही उन का कहना है की नवजोत कौर सिधु जो इस अधिकारी के को भ्रस्ट कह चुकी है लेकिन इस की जांच क्यूँ करवा रही है वेह इस का तबदाला या उस क नौकरी से मुआतल क्यूँ नहीं करती साथ ही इस सिविल सरगन को पहले बी विजिलेंस विभाग ने एक मिठाई की दूकान से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था लेकिन फिर बी उस को सिविल सर्जन क्यूँ लगया गया है , साथ ही जिस कारण आज उन के विरोध में वेह उतरे है और वेह मनाग करते है की इस तरह के अधिकारी की पर्शासन में कोई जगह नहीं होनी चाहिए साथ ही उन का कहना है की मैडम सिधु जो मरण व्रत का ड्रामा कर रही है वेह पहले आपने विबाग के अन्दर पारदर्शिता लाने के लिए मरण वर्त करे जिस से की वेह आपने विबाग को साफ़ करे साथ ही उन का कहना है की इस तरह के लोगों के खिलाफ आज मुहीम चलाने की जरुरत है साथ ही अगर वेह इस धरने में आयेंगी तो वेह बी उन के साथ धरने पर जायेंगे

 

 

वहीँ इस बीच सिविल सर्जन की पोल उस समय खुली जब वहां पर आये स्थनीय लोगों ने कहा की यहाँ पर ब्र्श्ताचार का बोल बाला हिया और यहाँ पर पैसे ले कर काम होते है और अधिकारी यहाँ पर पैसे मांगते है

वहीँ इस मौके पर सिविल सर्जन का कहना है की उन के खिलाफ कुछ लोगों ने उन के ही विबाग के अन्दर से साज़िश रची है और जो पैसे मांगने की बात है वेह पैसे उन के किसी क्लर्क ने मांगे है और इस मामले में एक जांच कमेटी का घठन हुआ है और जल्द ही उस की रेपर्ट में जो आयेगा उस मुताबिक़ कार्यवाही की जायेगी

 

वहीँ इस मौके पर इस जांच करने आये डायरेक्टर हेल्थ का कहना है की आज वेह यहाँ पर आये है और इन आरोप की जांच कर रहे है और जो बी रेपर्ट आयेगी उस को सरकार के पास भेज दिया जाएगा और उस मुताबिक़ कार्यवाही की जायेगी

 

कुल मिला कर एक बात साफ़ है की सिविल सर्जन कार्यालय में सब गोल माल है जिस कारण इस तरह के इलज़ाम सता सरकार के द्वरा लग रहे है और जरुरत है की इस तरह के अधिकारीयों पर कार्यवाही ही ताना की एक साफ़ और पारदर्शी सिस्टम आम जनता को दिया जाए

वहीँ इस बीच सिविल सर्जन की पोल उस समय खुली जब वहां पर आये स्थनीय लोगों ने कहा की यहाँ पर ब्र्श्ताचार का बोल बाला हिया और यहाँ पर पैसे ले कर काम होते है और अधिकारी यहाँ पर पैसे मांगते है

 

वहीँ इस मौके पर सिविल सर्जन का कहना है की उन के खिलाफ कुछ लोगों ने उन के ही विबाग के अन्दर से साज़िश रची है और जो पैसे मांगने की बात है वेह पैसे उन के किसी क्लर्क ने मांगे है और इस मामले में एक जांच कमेटी का घठन हुआ है और जल्द ही उस की रेपर्ट में जो आयेगा उस मुताबिक़ कार्यवाही की जायेगी

 

वहीँ इस मौके पर इस जांच करने आये डायरेक्टर हेल्थ का कहना है की आज वेह यहाँ पर आये है और इन आरोप की जांच कर रहे है और जो बी रेपर्ट आयेगी उस को सरकार के पास भेज दिया जाएगा और उस मुताबिक़ कार्यवाही की जायेगी

 

कुल मिला कर एक बात साफ़ है की सिविल सर्जन कार्यालय में सब गोल माल है जिस कारण इस तरह के इलज़ाम सता सरकार के द्वरा लग रहे है और जरुरत है की इस तरह के अधिकारीयों पर कार्यवाही ही ताना की एक साफ़ और पारदर्शी सिस्टम आम जनता को दिया जाए

hqdefault (2)