समझौता एक्स प्रेस ब्लास्ट केस में तीन गवाहों के ब्यान दर्ज

0
2016

समझौता एक्स प्रेस ब्लास्ट केस में तीन गवाहों के ब्यान दर्ज

चंडीगढ़ /पंचकुला ; 18 सितम्बर ; आरके शर्मा विक्रांत ;—-देश के बहु चर्चित समझौता एक्स प्रेस ब्लास्ट मामले में आज पंचकुला में सीबीआई की स्पेशिल कोर्ट में तीन गवाहों की पेशी हुई और ब्यान दर्ज किये गए ! बाकि के तीन गवाहों को अब कोर्ट में अगली पेशी के दौरान पेश किया जायेगा ! ये पेशी अब तीन अक्टूबर को होगी ! कोर्ट में समझौता एक्स प्रेस ब्लास्ट केस के मुख्य आरोपी स्वामी असीमानंद, लोकेश शर्मा व् कमल चौहान और राजिंदर चौधरी को पेश किया गया और असीमा नन्द को छोड़ तीनों के ब्यान दर्ज  किये गए ! जिन गवाहों  कोर्ट में बयान दर्ज हुए उनमे एक ओट पत्रकार संदीप सक्सेना व एडवोकेट दीप भाटिया शामिल है !
================================