21वीं राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन

0
1461

इंदौरा 28 सितम्बर (गगन) 21वीं राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में इंदौरा क्षेत्र के भोग्रवां गांव के पुरुषोत्तम सलारिया व उनके बेटे पृथ्वी सलारिया उर्फ काला ने निशानेबाजी के अलग अलग मुकाबले में गोल्ड व सिल्वर मेडल जीत कर प्रदेश भर में अपना व कांगड़ा जिला के साथ साथ इंदौरा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उक्त प्रतियोगिता में राज्य भर से सैंकड़ों शूटर्स ने भाग लिया। नाहन के जुड्डा जोहड़ पुलिस रेंज में आयोजित उक्त प्रतियोगिता के समापन समारोह में हि. प्र. राज्य राईफल संघ के अध्यक्ष एवं युकां के प्रदेशाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और प्रदेश स्तर पर हुई उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने वाले निशानेबाजों को मैडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में अलग अलग तरह के शूटिंग मुकाबले करवाए गए, जिनमें ट्रैप शूटिंग वैंट्रेस में कांगड़ा जिला का प्रतिनिधित्व कर रहे इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के पुरुषोत्तम सलारिया ने गोल्ड, सिरमौर के अभय सिंह ने सिल्वर मेडल जीतने में सफलता प्राप्त की। जबकि ट्रैप मैन में सिरमौर के आकाश राठौर ने गोल्ड, कांगड़ा के शुभम राणा व कांगड़ा ( इंदौरा ) स्थित भोग्रवां के पृथ्वी सलारिया उर्फ काला ने सिल्वर मैडल प्राप्त कर नैशनल के लिए क्वालीफाई किया। वहीं 50 मीटर पिस्टल में राकेश चौहान व धीरज शर्मा, 25 मीटर पिस्टल ( आई. एस. एस. एफ.) सैंटर फायर में कांगड़ा के राणा गुरबचन सिंह, 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल जूनियर वर्ग मैन में कांगड़ा के माणिक राणा व सोलन के कार्तिक, स्टैंडर्ड पिस्टल मैन में अनुपमजीत संधु व अविनाश चौहान, स्टैंडर्ड पिस्टल जूनियर वर्ग मैन में ऊना के ईशान ठाकुर, 22वीं फ्री राईफल नैशनल रूल मैन में सिरमौर के शुभम कुंडलस, ऊना के जसविंदर सिंह व सोलन के अनिल प्रकाश, जूनियर वर्ग में सिरमौर के जयसूर्या ठाकुर व संजय सिंह ने क्रमशः गोल्ड व सिल्वर मैडल प्राप्त किए। वहीं 22वीं राईफल जूनियर वर्ग महिला प्रतियोगिता में सिरमौर की ऐश्वर्या ने गोल्ड मेडल जीतने में सफलता प्राप्त की। 22वीं राईफल आई. एस. एस. एफ. मैन में ऊना के विक्रांत राणा, सिरमौर के मानवेंद्र ठाकुर व धीरेंद्र पंवार, 22वीं राईफल जूनियर वर्ग मैन में ऊना का ईशान ठाकुर, 22वीं ओपन साईट मैन में चम्बा के आकिब मलिक, हारून रशीद व सोलन के रविंद्र कुमार तथा जूनियर वर्ग में सिरमौर मृत्युंजय व स्वास्तिक, 22वीं ओपन साईट महिला वर्ग में सिरमौर की नलिनी चौहान, पाना चौहान व जूनियर महिला वर्ग में पाना चौहान ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि साईट वैंट्रेस में रोशन लाल ने बाजी मारी। वहीं 22वीं फ्री राईफल एन. आर. पुरुष वर्ग में ऊना के जसविंदर सिंह, शेर सिंह बिंद्रा व धीरज शर्मा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 22वीं फ्री राईफल आई. एस. एस. एफ. पुरुष वर्ग में सिरमौर के राजेश परमार, धीरेंद्र पंवार, व मानवेंद्र ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ट्रैप मैन में कांगड़ा के आशुतोष, चम्बा के अाकिब मलिक व कांगड़ा के शुभम राणा संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे। ट्रैप यूनियन मैन में कांगड़ा के शुभम राणा ने प्रथम एवं माणिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उक्त समारोह में हिमफैड अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह, अजय सोलंकी, मनीष गिरी आदि गणमान्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।