सभी पंचायतों का 100 फीसदी विकास करवाना मेरा लक्ष्य : मंत्री अनिल जोशी |

0
1270

अमृतसर 22 दिंसबर (धर्मवीर गिल लाली  )हलका अमृतसर उत्तरी के अधीन आती मजीठा रोड स्थित ग्राम पंचायत एक रूप एवन्यू को पंजाब के स्थानीय निकाय चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री श्री अनिल जोशी ने अपनी ग्रांट में से 10 लाख रूपए की राशि का चेक प्रदान किया |
इस मौके पर सरपंच इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि एक रूप एवन्यू पंचायत में मंत्री श्री अनिल जोशी जी दवारा करोड़ों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं और इसके साथ ही आज ग्राम पंचायत एक रूप एवन्यू को दस लाख रुपए की ग्रांट राशि का चेक पंचायत में विकास कार्यों के लिए दिया गया है जिसके लिए यहाँ के समूह निवासी श्री जोशी की आभारी है | उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी भी पंचायत को विकास कार्यों के लिए इतनी ग्रांट नहीं मिली | उन्होंने बताया कि श्री जोशी ने आज 10 लाख रुपये की ग्रांट पंचायत में विकास कार्यों के लिए दी है और इससे पहले भी वह पंचायत को लाखो रुपये की ग्रांट दे चुके है | इस ग्रांट के साथ ही पंचायत में पक्की गलिया बनाने का काम भी चल रहा है और श्री जोशी समय समय पर यहाँ पंचायत का दौरा कर यहाँ होने वाले विकास कार्यों को शुरू करवाते है और उनका जायजा लेते है और इसके साथ ही यहाँ के निवासिओं को आ रही मुश्किलों का भी समाधान करवाते है |
श्री जोशी ने कहा कि हल्का अमृतसर उतरी के अधीन अति सभी 10 पंचायतों का 100 फीसदी विकास करवाना उनका लक्ष्य है और इसी कड़ी के तहित आज भी यहाँ पंचायत को 10 लाख रुपये की ग्रांट राशि का चेक प्रदान किया गया है | उन्होंने कहा कि यहाँ पर विकास कार्य निरंतर जारी है और इन विकास कार्यों के लिए फण्ड / पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी |
पंचायत की और से श्री जोशी का धन्यवाद करते हुए उन्हें सम्मानित किया गिया |
इस मौके पर सरपंच इंदरजीत सिंह, भूपिंदर सिंह, राकेश भारद्वाज, मेम्बर इंद्रजीत सिंह, विनय बबूता, राजेश कुमार, फकीर सिंह, अमरिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, जोगिंदर सिंह, रविंदर सिंह, दलजीत सिंह, दलबीर कौर आदि मौजूद थे