दिल्ली के छतरपुर के मालू फार्म में वेडिंग मंत्र नाईट का शानदार आयोजन

0
1370

.
दिल्ली 22  दिसंबर ( दीपक  दहिया )  इस कार्यकर्म का आयोजन और मेजबानी राहुल भाटिया के नेत्रितुआ में किया गया …….. भारत सरकार के दुआरा पद्म बिभूषण के सम्मान से नवाजी जा चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री शर्मीला टैगोर ने इस इवेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया वही फैशन के क्षेत्र में अपना नाम रौशन करने वाले और उपलब्धिया हासिल करने वाले को मुख्य अतिथि के रूप में आई शर्मीला टैगोर ने पुरस्कृत किया |…..इस चमचमाती शाम में जहाँ शर्मीला टैगोर थी वही नॉन स्टॉप ग्लैमर ने अपनी अदाओ से दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया

दिल्ली के मालू फार्म में आयोजित इंडियन वीडिंग मंत्र में अनेको प्रकार से भागीदारी दिखाने वाले को पुरस्कार दिया गया | इस इवेंट में मुख्य अतिथि के रूप में आई अपने ज़माने की बेहद ही खुबसूरत अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने फैशन के क्षेत्र में उपलब्धिया हासिल करने वालो को पुरस्कृत किया | इस अवार्ड नाईट में कई वरिष्ट लीगो जैसे इवेंट प्लानिंग ,सजावट एबं कई उल्लेखनीय कार्यो में योगदान देने वालो को भी सम्मान से नवाज़ा गया | वेडिंग मंत्र के मंच का संचालन करते हुए प्रख्यात एंकर रेशमा भल्ला ने 35 भागो में पुरस्कारों की घोषणा करते हुए इस शाम को और भी मज़ेदार बना दिया

इस वेडिंग अवार्ड नाईट में ठुकरालस एथनिक के फैशन डिज़ाइनरस दुआरा रविन्द्र और तेजेंद्र सिंह को बेस्ट ग्रूम वियर ,मेल मॉडल वेअरिंग के लिए अवार्ड से नवाज़ा गया | ठुकराल एथनिक के कलेक्शन में भारतीय दुल्हे के सही लिबास और कलंगी युक्त साफा का प्रदर्शन किया गया … दिल्ली और एन सी आर में स्तिथ जाने माने विवाह स्थलATRIUM BY GOLDENBERRY  KE प्रबंध निदेशक श्रीपाल राठोड को बेस्ट वेडिंग मेन्यु के अवार्ड से और पंकज डायमंड्स प्राइवेट लिमिटेड के ज्वेलरी डिज़ाइनर पंकज वर्मा को डायमंड ज्वेलरी में सृजनात्मकता के अवार्ड से नवाज़ा गया |
यह वेडिंग अवार्ड नाईट वैवाहिक युगलों के फैशों से परिपूर्ण थी ,साथ ही मनोरंजन , ग्लैमर और सम्मान भी इसके साथ जुडा था | इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनी अभिनेत्री शर्मीला टैगोर ने कहा की आज फैशन के मायने बदल गये है इसलिए डिज़ाइनर्स को चाहिए की वे इस प्रकार की डिज़ाइनस तैयार करे जो देखने में शाही हो और पहहने वाली युबतियो का भी मान बना रहे |
इस अवार्ड नाईट के भव्य लांच तथा इसमें इस कारोबार से जुड़े दिग्गजों ने शिरकत की और इस शाम को और भी रंगीन बना दिया | इस शानदार शाम को यहाँ आई नॉन स्टॉप ग्लैमर ने शाही अंदाज़ में अपने जलवा को बिखेरा और यहाँ आये दर्शको को मोहित कर दिया