सीसे स्कूल कसौली ने मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

0
1386

सोलन 22  दिसंबर ( धर्मपाल ठाकुर ) सीनियर सेकेंडरी स्कूल कसौली ने मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक
वितरण समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. समारोह में स्टेट बैंक ऑफइंडिया शिमला के क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश पृथी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकतकी. समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया, उसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जो दौर शुरू हुआ वो करीब अढ़ाई घंटों तक चलतारहा. स्कूली बच्चों ने एकलगान, समूहगान, नाटी व पंजाबी गिद्दे की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह का भरपूर मनोरंजन किया और जनसमूह ने भी तालियों की गडगडाहट से प्रतिभागियों की खूब हौसलाफजाई की. स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत ऐसा देश है मेरा गाकर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासतसे पहचान करवाई. पहाड़ी गिद्दे में लड़कियों ने शिव कैलाशो रे वासी और अन्य
गानों पर खूब ठुमके लगाये. स्कूल अध्यापिका भारती पांडे ने स्कूल की वार्षिक शैक्षणिक, खेलकूद, सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों की रिपोर्टसबके समक्ष रखी. मुख्यातिथि दिनेश पृथी ने इस अवसर पर उपस्थित स्कूलीबच्चों व अभि भावकों को संबोधित करते हुए कहा की मौजूदा समय में बच्चों कोशिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेना
चाहिए. बच्चों को अभी से अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए की उन्हेंक्या बनना है और फिर उसके लिए जी जान से मेहनत करनी चाहिए. बच्चों कोबैंको में अभी से बचत की आदत डालनी चाहिए जिससे आज बचाया हुआ पैसा समयआने पर काम आ सके. इसके उपरांत मुख्यातिथि ने सभी गतिविधियों में अव्वल रहने वाले मेधावियों को प्रशस्ति पत्रों व स्मृति चिन्हों के साथ सम्मानित भी किया. स्कूल के प्रधानचार्य रवि कुमार पंवर ने समारोह में आये मेहमानों और अभिभावकों का आभार जताया.इस अवसर पर बीएस जिंदल, रोटरी क्लब कसौली के प्रधान राज कुमार सिंगला,
नाहरी पंचायत के उपप्रधान मनमोहन वशिष्ठ, कसौली छावनी उपप्रधान जसप्रीत सिंह, वार्ड सदस्य राजीव भारती, एसएमसी प्रधान वीरेंद्र ठाकुर, वार्ड सदस्य देवेन्द्र गुप्ता, नरेंद्र कुमार, जंगेशु पंचायत के वार्ड सदस्य परमानन्द कटोच, मनोज शर्मा, भौतिक विज्ञान की अध्यापिका अलका शर्मा,
कमलनयन आदि उपस्थित रहे.