जिला पंचायत कण्डाघाट खण्ड में प्रधान पद के लिए 124

0
1330

सोलन 23  दिसंबर   जिला पंचायत अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के नालागढ़ खण्ड में बगलेहर, बरुना, ढंागनीली, ढायला एवं हरीपुर संडोली ग्राम पंचायत एवं मस्तानपुर, हरीपुर संडोली, मालपुर, ढंागनीली, माजरा पंचायत समिति वार्ड निर्विरोध चुने गए है।
सोलन खण्ड में शडियाणा पंचायत समिति वार्ड  तथा  कण्डाघाट खण्ड मे हिन्नर पंचायत समिति वार्ड निर्विरोध चुना गया है।
उन्होंने कहा कि कुनिहार खण्ड में गियाना ग्राम पंचायत तथा कण्डाघाट खण्ड में छावशा ग्राम पंचायत र्निविरोध चुनी गई है।
नालागढ़ खण्ड की भोगपुर पंचायत के वार्ड सं या 11, धभोटा पंचायत के वार्ड सं या 12, किश्नपुरा पंचायत के वार्ड सं या 10, मंझोली पंचायत के वार्ड सं या 7, मानपुरा पंचायत के वार्ड सं या 2 एवं थाना पंचायत के वार्ड सं या 5 में या तो कोई नांमाकन प्राप्त नहीं हुआ है अथवा नांमाकन रद्द हो गया है।
सोलन खण्ड की पडग़ पंचायत की वार्ड सं या 5 एवं क्वाकला पंचायत के वार्ड सं या 1 में या तो कोई नांमाकन प्राप्त नहीं हुआ है अथवा नांमाकन रद्द हो गया है।
कुनिहार खण्ड की बसन्तपुर ग्राम पंचायत के बेहल वार्ड में या तो कोई नांमाकन प्राप्त नहीं हुआ है अथवा नांमाकन रद्द हो गया है।
नालागढ़ खण्ड में जिला परिषद के लिए 60, पंचायत समिति के लिए 170, प्रधान पद के लिए 378, उपप्रधान पद के लिए 390 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 942 नामांकन प्राप्त हुए। कुल 1940 नामांकन प्राप्त हुए। इनमें से जिला परिषद के लिए 18, पंचायत समिति के लिए 71, प्रधान पद के लिए 163, उपप्रधान पद के लिए 187 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 632 नामांकन या तो वापिस ले लिए गए अथवा रद्द कर दिए गए। कुल 1071 नामांकन या तो वापिस ले लिए गए अथवा रद्द कर दिए गए।
नालागढ़ खण्ड में जिला परिषद के लिए 42, पंचायत समिति के लिए 99, प्रधान पद के लिए 215, उपप्रधान पद के लिए 203 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 310 उ मीदवार चुनाव मैदान में है। कुल 869 उ मीदवार मैदान में हैं। यहां 5 पंचायत समितियां, 5 प्रधान, 9 उपप्रधान और 377 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए है।
सोलन खण्ड में जिला परिषद के लिए 7, पंचायत समिति के लिए 60, प्रधान पद के लिए 215, उपप्रधान पद के लिए 250 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 406 नामांकन प्राप्त हुए। कुल 938 नामांकन प्राप्त हुए। इनमें से जिला परिषद के लिए 1, पंचायत समिति के लिए 15, प्रधान पद के लिए 91, उपप्रधान पद के लिए 136 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 330 नामांकन या तो वापिस ले लिए गए अथवा रद्द कर दिए गए। कुल 573 नामांकन या तो वापिस ले लिए गए अथवा रद्द कर दिए गए।
सोलन खण्ड में जिला परिषद के लिए 6, पंचायत समिति के लिए 45, प्रधान पद के लिए 124, उपप्रधान पद के लिए 114 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 76 उ मीदवार चुनाव मैदान में है। कुल 365 उ मीदवार मैदान में हैं। यहां 2 पंचायत समितियां, 2 उपप्रधान और 153 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए है।
कुनिहार खण्ड में जिला परिषद के लिए 21, पंचायत समिति के लिए 95, प्रधान पद के लिए 233, उपप्रधान पद के लिए 315 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 571 नामांकन प्राप्त हुए। कुल 1235 नामांकन प्राप्त हुए। इनमें से जिला परिषद के लिए 4, पंचायत समिति के लिए 6, प्रधान पद के लिए 69, उपप्रधान पद के लिए 97 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 69 नामांकन या तो वापिस ले लिए गए अथवा रद्द कर दिए गए। कुल 245 नामांकन या तो वापिस ले लिए गए अथवा रद्द कर दिए गए।
कुनिहार खण्ड में जिला परिषद के लिए 17, पंचायत समिति के लिए 89, प्रधान पद के लिए 163, उपप्रधान पद के लिए 217 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 355 उ मीदवार चुनाव मैदान में है। कुल 841 उ मीदवार मैदान में हैं। यहां 1 प्रधान, 1 उपप्रधान और 147 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए है।
धर्मपुर खण्ड में पंचायत समिति के लिए 87, प्रधान पद के लिए 249, उपप्रधान पद के लिए 251 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 538 नामांकन प्राप्त हुए। यहां पंचायत समिति, प्रधान, उपप्रधान तथा वार्ड सदस्यों के लिए कुल 1125 नामांकन प्राप्त हुए। इनमें से पंचायत समिति के लिए 10, प्रधान पद के लिए 94, उपप्रधान पद के लिए 115 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 150 नामांकन या तो वापिस ले लिए गए अथवा रद्द कर दिए गए। कुल 369 नामांकन या तो वापिस ले लिए गए अथवा रद्द कर दिए गए। यहां जिला परिषद वार्डो के लिए 21 प्रत्याशी मैदान में है।
धर्मपुर खण्ड में पंचायत समिति के लिए 75, प्रधान पद के लिए 151, उपप्रधान पद के लिए 129 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 239 उ मीदवार चुनाव मैदान में है। कुल 594 उ मीदवार मैदान में हैं। यहां 1 पंचायत समिति के लिए नामांकन अस्वीकार कर दिया गया है। धर्मपुर खण्ड में 4 प्रधान, 7 उपप्रधान और 149 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए है।
कण्डाघाट खण्ड में प्रधान पद के लिए 124, उपप्रधान पद के लिए 171 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 283 नामांकन प्राप्त हुए। इनमें से प्रधान पद के लिए 48, उपप्रधान पद के लिए 87 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 78 नामांकन या तो वापिस ले लिए गए अथवा रद्द कर दिए गए।
कण्डाघाट खण्ड में प्रधान पद के लिए 74, उपप्रधान पद के लिए 81 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 109 उ मीदवार चुनाव मैदान में है। यहां उपप्रधान पद के लिए 2 तथा वार्ड सदस्यों के 4 नामांकन अस्वीकार कर दिए गए हैं। धर्मपुर खण्ड में 2 प्रधान, 3 उपप्रधान और 92 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए है।