24 घंटे में खाली करो गांव, सेना के अधिकारियों ने दिया अल्टीमेटम।

0
1446

ग्वालियर५अक्तुबर [सीएन आई ] सिंहपुर गांव के ग्रामीणों को जिप्सी में सवार होकर आये सेना के अफसरों ने अल्टीमेटम दिया कि 24 घंटे में गांव खाली कर दो नहीं तो मषीनें लेकर आयेंगे, सभी मकान तोड़ देंगे। इसके बाद ग्रामीण सरपंच गंगाबाई व विधायक भारत सिंह कुषवाह ग्रामीणों के साथ कलेक्टर डॉ0 संजय गोयल से मिलने पहुंची और गांव को बचाने की गुहार लगाई। गांव में 15 घरों में सवा सौ आदमियों की आबादी है। वन विभाग और सेना के बीच जमींन को लेकर बिवाद कोर्ट में चल रहा है, कई वर्ष पूर्व सेना ने वन विभाग से यह जमींन घोड़ों के लिये घास की खेती करने ली थी, बाद में इस पर फायरिंग रेंज के रूप में अभ्यास शुरू कर दिया। नायव तहसीलदार षिवनंदन कुषवाह ने कहा कि ग्रामीणों की षिकायत पर सेना को जमींन के स्वामित्व के दस्तावेज पेष करने का नोटिस जारी किया है। साथ ही ग्रामीणों को भी नोटिस की प्रति देकर सेना के अफसरों के गांव में आने पर दिखाने को कहा है।sena