विकास को गति,मूल ढांचा यथावत करेंगे प्रयास,कई हुए खफा,नहीं था बुलाया

0
1332

विकास को गति,मूल ढांचा यथावत करेंगे प्रयास,कई हुए खफा,नहीं था बुलाया
चंडीगढ़ ; 9 नवम्बर ; आरके शर्मा /मोनिका शर्मा ;—–स्मार्ट सिटी प्रोपोजल के तहत आज सीआईआई के सलाना फेयर में आज चंडीगढ़ की स्मार्ट वर्किंग थीम पर आज प्राइवेट कम्पनीज ने अपने अपने विचार सुझाव आदि खूब सांझे किये ! उक्त अवसर पर प्रशासक के सलाहकार विजय कुमार देव गृहसचिव अनुराग अग्रवाल और नग निगम की मेयर पूनम शर्मा और प्रशासन सहित निगम के अनेकों आला अफसर बुद्धिजीवी वर्ग आदि उपस्थित रहा ! दस कम्पनीज ने शिरकत करते हुए स्पष्ट किया कि शहर का मूल ढांचा चूलमूल यथावत रखते हुए कैसे विकास को गति देनी है और विकास की दर में कितना इजाफा रखते हुए शहर को न्यू लुक देना है आदि पर खूब विचार विमर्श किया गया ! इस मौके पर प्रशासन की आईएएस अफसर भावना गर्ग सहित पार्षद राजिंदर गुप्ता बिट्टू और सब डिपार्टमेंटस के हैड ऑफ़ डिपार्टमेंट मौजूद रहे ! शहर की स्मार्टनेस बढ़ाने में कम्पनीज के हिस्से खूब काम विकास का रहा सो इनके सुझाव लेने अनिवार्य हैं क्योंकि ये ही अब बी सबसे ज्यादा कारगर सुझाव दे सकती हैं ! ये भी डिसाइड किया गया कुछेक कम्पनीज के साथ प्रशासन वन टू वन मीटिंग्स करेगा और अलग से डिस्कशन्स करके डिसीजन्स लेंगे ! आईटी इनेब्लस सर्विस और ए सिटी स्मोक फ्री सिटी और करप्शन फ्री सिटी पर ज्यादा फॉक्स किया जायेगा ! ताकि सब को साफ सुथरी सुविधाएँ सहज मिलें ! अब भविष्य में शहरवासियों को अधिकतर सर्वीसज़ ऑनलाइन मिलेंगी और भ्रष्टाचार को नकेल डालने की मंशा से दफ्तरों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की व्यवस्था की जाएगी ! सिटी को स्मार्ट बनाने के लिए हर नागरिक की सुझाव सेवा का स्वागत है ! सेक्टर 45 ऐ के निवासी हरबंस गर्ग प्रशासक के सलाहकार को अकेले ही कई दर्जनों ऐसे सुझाव देने को तत्पर हैं वो भी निशुल्क रूप से, को आज महत्वपूर्ण मीटिंग में बुलाया ही नहीं गया है ! इस बाबत जब हरबंस गर्ग से जानना चाहा तो गर्ग ने स्पष्ट किया कि
उनको इतनी महत्वपूर्ण विचार विमर्श वाली और सुझाव देने की प्रक्रिया से वंचित रखा गया ! गर्ग ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा हैरानी की बात है कि इतने सुझावों की एक बारगी की बानगी एडवाइजर देव सहित होम सेक्रेटरी अनुराग अग्रवाल और संबंधित नोडल अफसर आईएएस को भी सब डिसकस जब सब एक मंच पर उपस्थित हुए तो अनदेखी अज्ञात संशय का सबब बनती है ! गौर तलब है कि हरबंस गर्ग ने अपनी कड़ी और लम्बी अथक मेहनत से शहर की स्मार्टनेस प्रगति के सर्वमान्य और सरल सस्ते उपाय ईजी इन्कम सोर्सेज आदि सुझाये थे ! जिनपर एडवाइजर सहित होम सेक्रेटरी ने फ़िलहाल अपनी अप्रूवल दे डाली थी और उक्त सुझावों पर अम्ल करने पर विश्वास दिलाया था !
————————————————————————
फोटो में एडवाइजर देव गृहसचिव अनुराग अग्रवाल और मेयर पूनम शर्मा सहित भावना गर्ग आईएएस और अनेकों अधिकारी और पार्षद स्मार्ट सिटी से संबंधित बैठक में शिरकत करते हुए —-आरके शर्मा राज