सेवा करते हुए जो भी मदद होगी उसे हम सदा करते रहेंगे,बीबी मनजीत कोर

0
1384

कोटकपूरा 11 नवंबर(मक्खन सिंह) कोटकपूरा में सिक्खों वाला रोड पर बाबा गरीब दास के बृद्ध आश्रम  में दीवाली के अवसर पर कोटकपूरा शिरोमणि अकाली दल महिला विंग की अध्यक्ष बीबी मनजीत कोर की अध्यक्ष्ता में बेसहारा बजुर्ग औरतों व् बज़ुरगों को अनेक प्रकार की मिठाईया और फल बाँटे गए बीबी मनजीत कोर हमारे सवाददाता को जानकारी देते हुए कहा कि बजुर्गो कि  सेवा करने से हमारे मन को शांति मिलती है और हम ने सभी बजुर्गो को आश्वासन  देते हुए कहा कि वह  सदा  त्योहारों के अवसर पर उन कि हमेशा सेवा करते हुए जो भी मदद होगी  उसे हम सदा करते  रहेंगे   उनके साथ प्रवीण कुमार प्रेम नगर कोटकपूरा, संतोश रानी और भी कार्यकर्ता थे बाबा गरीब दास आश्रम के संचालक स.नन्द सिंह ने बताया कि हर त्योहार पर बीबी मनजीत कौर प्रधान शरोमिणी कमेटी से जितना भी हो सके ज्यादा से ज्यादा सहियोग देते हैं ऐसा करने से उनके मन को शांति मिलती है