मुख्यमंत्री करेंगे अन्तर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारम्भ

0
1839

नाहन 18 नवम्बर-  ( धर्मपाल ठाकुर ) – मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह 21 नवम्बर को अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले का उदघाटन करने के अतिरिक्त सिरमौर के दो दिवसीय प्रवास के दौरान विभिन्न परियोजनाओं की आधारशीला रखंेगे।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने बताया कि मुख्यमंत्री 21 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे माईनाबाग में डा0 प्रेम सिंह मेमोरियल स्टेडियम की आधारशीला रख्ंोंगे तथा ददाहु में दोपहर 1.15 बजे भगवान परशुराम देवाभिनन्दन एवं शोभा यात्रा का शुभारम्भ करेंगे तथा इसके उपरान्त रेणुकाजी में दोपहर 2.15 बजे भगवान परशुराम और माता रेणुकाजी मन्दिर मंे माथा टेकने के उपरान्त विभिन्न विभागो द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनीयों का शुभारम्भ करने के पश्चात अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले का विधिवत शुभारम्भ करंेगे।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह 22 नवम्बर को प्रातः 9.20 बजे बनकला में मारकंडा नदी पर बनने वाले पुल की आधारशीला रखने के उपरान्त लोगो की समस्याओ को भी सुनेगे तथा प्रातः 10.10 बजे गांव भैडो में लोगांे की समस्याआंे को सुनेंगे तथा 11.30 बजे धौलाकुंआ मंे शुंकर खड् पर बनने वाले पुल की आधारशीला रखने के उपरान्त जनसभा को सम्बोधित करंेगे तथा दोपहर 2.45 बजे सराहां के समीप टिक्कर में राजकीय महाविद्यालय सराहां की आधारशीला रखने के उपरान्त जनसभा को सम्बोधित करेंगे।