ब्लॉक कांग्रेस इंदौरा की मासिक बैठक

0
2301

इंदोरा 21 नवम्बर (गगन) ब्लॉक कांग्रेस इंदौरा की मासिक बैठक शुक्रवार को विद्युत विभाग के कार्यालय के निकट कम्युनिटी हाल इंदौरा में ब्लॉक कांग्रेस इंदौरा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच की अध्यक्षता में 11 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में संगठनात्मक जिला नूरपुर अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया उर्फ माल्टू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे जबकि कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र कांग्रेस प्रभारी सुनील शर्मा रिसोर्स पर्सन के रूप में सम्मिलित होंगे। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के विधायक पद के प्रत्याशी रहे व एस. सी. सैल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कमल किशोर ने बताया कि बैठक में पंचायती राज चुनावों के लिए रणनीति तैयार की जाएगी तथा कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बैठक में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।