एडवाइजर करेंगे उद्घाटन, मेयर रहेंगी हाजिर

0
1450

एडवाइजर करेंगे उद्घाटन, मेयर रहेंगी हाजिर
चंडीगढ़ ; 23 नवम्बर ; आरके शर्मा / करण शर्मा ;—-चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार विजय कुमार देव आईऐएस कल सेक्टर 49 डी स्थित नव निर्मित प्राइमरी स्कूल का विधिवत उद्घाटन करेंगे ! ये जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि उद्घाटन के अवसर पर नगर निगम की मेयर पूनम शर्मा भी उपस्थित रहेंगी ! प्रशासन के कई आला अधिकारी और निगम के स्थानीय पार्षद पुलिस अधिकारी और वार्ड के गणमान्य व्यक्ति और वासी भी हाजिर रहेंगे !