मोगा में 28 नवंबर को होने जा रही है सदभावना रैली जिसको लेकर तेयारिया शरू कर दी गई है

0
1539

24 नवंबर ​

​(​गुरदेव  भाम)

Untitled_0011 013_0002

मोगा में आने वाली 28 नवंबर को सदभावना रैली होने जा रही है जिसको लेकर तेयारिया शरू हो चुकी है यहा पर 3 लेवल स्टेज बनेगी पहली स्टेज 20 x 60 जिसकी हाइट 8 फ़ीट होगी जिसपर जिला लेवल के लोग बैठेंगे, दूसरी स्टेज 12 x 60 जिसकी हाइट 6 फ़ीट है जिसपर पंजाब लेवल के अहुदेदार बैठेंगे और स्टेज 20 x 60 जिसकी हाइट 4.5 फ़ीट रहेगी जिसपर पंजाब मुख मंत्री प्रकाश सिंह बादल व् सभी मंत्री शामिल रहेंगे । और लोगो के लिए पंडाल में स्टेज के दोनों तरफ 120 फ़ीट चौड़ी और 480 फ़ीट लंबी जगह बनाई गई है और इस मौके पर 5 ज़िलों के लोग शामिल होंगे और सिक्योरिटी लिहाज से पंजाब पुलिस व् सेंटर गवर्नमेंट के फोर्सेज तैनात रहेगी और खाने व् पानी  प्रबंध किया है । व्ही अकाली दल पार्टी पर आम आदमी पार्टी द्वारा निशाने भी साजे जा रहे है की यह जो सदभावना रैली नही बेकसूरो का खून करने वाले व् बेअदबी  हुई है और पाप छुपाने के लिए यह रैली की जा रही है और इस रैली में जमीर वाला कोई आदमी नही पहुंचेगा और यह लोग 500 रूपए मजदूरी पर और शराब देकर लोगो लेकर जायेगे

इस मौके पर जिला परधान श्रोमणि अकाली दल का कहना है की यह रैली 28 तारिक को हो रही है जिसकी तेयारिया शरू है व् यहा पर 3 लेवल स्टेज बनेगी पहली स्टेज 20 x 60 जिसकी हाइट 8 फ़ीट होगी जिसपर जिला लेवल के लोग बैठेंगे, दूसरी स्टेज 12 x 60 जिसकी हाइट 6 फ़ीट है जिसपर पंजाब लेवल के अहुदेदार बैठेंगे और स्टेज 20 x 60 जिसकी हाइट 4.5 फ़ीट रहेगी जिसपर पंजाब मुख मंत्री प्रकाश सिंह बादल व् सभी मंत्री शामिल रहेंगे । और लोगो के लिए पंडाल में स्टेज के दोनों तरफ 120 फ़ीट चौड़ी और 480 फ़ीट लंबी जगह बनाई गई है और इस मौके पर 5 ज़िलों के लोग शामिल होंगे और सिक्योरिटी लिहाज से पंजाब पुलिस व् सेंटर गवर्नमेंट के फोर्सेज तैनात रहेगी और खाने व् पानी  प्रबंध किया है । इस रैली में 2 लाख से ऊपर का रश रहेगा और इस रैली मकसद लोगो आपने साथ जोड़ना है जो कुछ समय पहले धार्मिक ग्रन्थ की बेअदबी हुई थी और बहुत सारे शरारती लोगो द्वारा पंजाब का माहोल खराब किया गया था और इस लिए यह रैली की जा रही है तांकि लोगो तक सही मैसेज पहुँच सके ।

 

 

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी का कहना है की यह जो सदभावना रैली नही बेकसूरो का खून करने वाले व् बेअदबी  हुई है और पाप छुपाने के लिए यह रैली की जा रही है और इस रैली में जमीर वाला कोई आदमी नही पहुंचेगा और यह लोग 500 रूपए मजदूरी पर और शराब देकर लोगो लेकर जायेगे जिसका सबूत मै दे सकता हूँ । Untitled_0011 005_0001 Untitled_0011 013_0001 Untitled_0011 013_0002