25 हजार की रिष्वत लेते गिरफ्तार।

0
1497

ग्वालियर। ४ दिसंबर [सीएनआई] लोकायुक्त पुलिस ने नगर निगम की भवन निर्माण शाखा में पदस्थ एक बाबू भृत्य उमेष जाटव को 25 हजार की रिष्वत लेते हुये, रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसपी लोकायुक्त अमित सिंह ने बताया कि सेना में पदस्थ एक फरियादी राजेन्द्र सिंह भदौरिया ने षिकायत की, कि उसके शताब्दीपुरम में भवन निर्माण की अनुमति के लिये उसकी पत्नी से 35 हजार मांग रहा है। 10 हजार पत्नी दे चुकी थी, षिकायत पर ताना-बाना बुन योजनाबद्ध ढंग से मुरार जोन क्रमांक 09 पर रंगे हाथों धर दबोचा।lokayukt