25 लाख की डकैती में वांटेड शातिर करिया को कन्नौज पुलिस ने पकड़ा

0
1437

कन्नौज 12 दिसंबर (सुरजीत सिंह कुशवाहा) एक ठेकेदार के घर गिरोह के साथ मिलकर 25 लाख का डाका डालने वाले शातिर बदमाश रविदास उर्फ करिया को कन्नौज की कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। करिया करीब एक साल से कन्नौज पुलिस की आंखों में धूल झोंकर फरार चल रहा था। समाचार लिखे जाने तक पुलिस करिया से इंट्रोगेशन कर उसके गिरोह के सदस्यों के बाबत पूछताछ कर रही थी।करीब एक साल पहले कोतवाली के मकरन्दनगर में बिजली विभाग के ठेकेदार अरविंद यादव के घर आधा दर्जन बदमाशों ने धावा बोलकर लूटपाट की थी। बदमाश करीब 25 लाख रुपए के कीमत का सामान और नकदी लूट ले गए थे। कांड का खुलासा करने के बाद पुलिस ने बताया था कि वारदात का मास्टर माइंड शेखाना निवासी शातिर बदमाश रविदास उर्फ करिया है। करिया की तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी लेकिन हर बार वह पुलिस के हाथ से फिसलता रहा। शुक्रवार को जरिए मुखबिर सूचना पर कोतवाली पुलिस ने गंगापुल के पास घेराबंदी कर करिया को दबोच लिया। इंस्पेक्टर कोतवाली भुल्लन यादव के मुताबिक करिया शातिर किस्म का अपराधी है। वह गिरोह बनाकर वारदात को अंजाम देता है। करिया पर विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं। लंबे समय से पुलिस को करिया की तलाश थी लेकिन वह हर बार पुलिस को गच्चा देकर भाग निकलने में कामयाब हो रहा था। देर रात मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की गई तो करिया पुलिस को गच्चा देकर फिर भागने लगा लेकिन सिपाहियों ने उसे दबोच लिया।