2500 उपभोक्ताओं को थमाये दुगुनी खपत के बिजली बिल।

0
1471

ग्वालियर। २६ सितम्बर[ सी एन आई ]बिजली कंपनी इन दिनों उपभोक्ताओं को आंकलित खपत के बिल हाईकोर्ट के निर्देषों के विरूद्ध दे रही है दरअसल कंपनी के नुमायदे घर जाकर मीटर रीडिंग दर्ज नहीं कर रहे हैं। ऐसे में जो बिल उपभोक्ताओं को दिये जा रहे हैं, उसमें मनमाने यूनिट लिखे जा रहे हैं। रोजाना बिलों में सुधार के लिये डबरा बिजली घर कार्यालय में मेला से लगता है। लोग अपना काम धंधा छोड़कर बिजली के बढ़े हुये बिल सुधरवाने के लिये अधिकारियों के आगे गिड़गिड़ाते रहे हैं और अधिकारी मनमाने ढंग से सुधार और चैकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं को डराते हैं। जसवीर सिंह अयोध्या कॉलौनी, अनिल सिंह वार्ड 3 रामकुमार दीदार कॉलौनी, सविताबाई, मौनेष जैन, दुर्गेष शाक्य और ऐसे अनेक महिला पुरूष रोजाना बिजली घर के चक्कर लगाते हैं। इधर मिलिट्री जैसी ड्रेस में प्रायवेट सिक्योरिटी गार्ड लेकर चैकिंग के नाम पर घरों में घुसकर महिलाओं से बदतमीजे से व्यवहार वर्षों से जमे अधिकारी कर रहे हैं। पुलिस प्रकरण और बिजली चोरी के प्रकरण बनाने की धौंस देकर धड़ाधड़ डबरा, भितरवार, चीनोर क्षेत्र में कनेक्षन काटकर ट्रांसफार्मर बंद किये जा रहे हैं। विद्युत नियमों की आढ़ में अवैध बसूली की भी चर्चा है। पता चला है कि वर्षों से जमे अधिकारी द्वारा चैकिंग के नाम पर बसूली की जा रही है। इससे ग्रामीणों और डबरा क्षेत्र के लोगों में बिजली विभाग और शासन के प्रति नाराजगी है। क्षेत्र की इंका विधायक इमरतीदेवी सुमन तथा भाजपा नेता जवाहर सिंह रावत पूर्व विधायक अलग-अलग समय में बिजली विभाग से समस्याओं के बारे में विरोध दर्ज करा चुके हैं। उधर बिजली विभाग के एई आजाद जैन का कहना हैं कि बकाया बसूली होने के बाद भी लोग अवैध बिजली जला रहे हैं। जिससे कनेक्षन काटकर बसूली की जा रही है। कई करोड़ रूपया इस क्षेत्र में बकाया है, जिसे बसूलने के प्रयास किये जा रहे हैं।