मोटरसाइकिल के इंजन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते मोटरसाइकिल जलकर राख हो गया।

0
2395

25 november jld-c2897658-large (1)​(​गुरदेव  भाम) मोगा के मेन चौक में समय हड़कंप मच गया जब चलते मोटरसाइकिल के इंजन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते मोटरसाइकिल जलकर राख हो गया। चालक नितिन कुमार निवासी गांधी रोड ने बताया कि वह सेक्रेड हार्ट स्कूल से अपने बच्चों को लेने के लिया गया था। जैसे ही वह मैन चौक पर पहुंचा तो मोटरसाइकिल के इंजन में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।