आरोपी पुलिस से ज्यादा दूर नही हे ! आख़िरकार क्यों इस मामले का अभी तक खुलासा कर पा रही पुलिस

0
1506

 

सीतामऊ 25 नवम्बर ( गोपाल दास बैरागी) सीतामऊ में 25 दिन पहले हुए दिन दहाड़े हत्या कांड में पुलिस अभी भी अनजान बनी हुई हे हत्या के लगभग 1 माह बाद भी पुलिस यही कह रही हे की आरोपी की तलास जारी हे !विश्वसनीय सूत्रो की माने तो मुख्य आरोपी गुड्डी बाई के काफी करीबी हे और पुलिस भी उस पर अपनी नजर बनाये हुए हे और कई प्रकार के तथ्यो तक पुलिस पहुच भी चुकी हे लेकिन ठोस सबूतो के अभाव में पुलिस उसे आरोपी करार नही दे पा रही हे खेर मामला इतना गंभीर नही था जितना पुलिस ने बना दिया विश्वसनीय सूत्रो को अगर माने तो आरोपी के तार राजस्थान तक पहुचे हुए हे और पुलिस भी किसी न किसी प्रकार से आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी हे । पुलिस ने परिवार जनो की कॉल डिटेल्स भी निकाल ली लेकिन कॉल डिटेल्स में भी पुलिस को कोई सुराग नही मिला लेकिन आरोपी पुलिस से ज्यादा दूर नही हे ! पर अब सवाल पुलिस पर भी खड़े हो रहे हे की आख़िरकार क्यों इस मामले का अभी तक खुलासा नही कर पा रही हे पुलिस ! सीतामऊ की जनता ने भी इस मामले में अपना आक्रोश व्यकत करते हुए SP को भी ज्ञापन दिया लेकिन अभी तक कोई खुलासा नही हुआ ! अब पुलिस इस मामले को इतना घुमा फिरा कर खुद अपने ऊपर ऊँगली खड़ा करके क्या साबित करना चाहते हे
क्या कहना हे इनका –
जब इस मामले में सीतामऊ थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया की मुझे कुछ दिन से मन्दसौर में ड्यूटी पर लगा रखा हे इस वजह से में इस मामले में जाँच नही कर पा रहा हु बोहोत जल्द ही इसका खुलासा हो जायेगा !