नीमच शहर की जनता को शीघ्र मिलेगा नीयमित पैयजल – कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव

0
1226

नीमच – 25 नवम्बर (गोपालदास बैरागी) कलेक्टर राजनिश श्रीवास्तव ने नीमच में व्याप्त पैयजल समस्या को बड़ी गंभीरता से लिया है उन्होंने आज पत्रकार में चर्चा करते हुए कहा कि मेरी सबसे पहलि प्राथमिकता नीमच शहर की जनता को नियमित पेयजल उपलब्ध करवाना है उन्होंने कहा कि यह शहर की सबसे बड़ी गंभीर समस्या है पत्रकारों से कहा कि पेयजल वितरण को लेकर मैं स्वयं इस समस्या कौ दैखुगां  पैयजल समस्या के लिए मेरे द्वारा नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं पैयजल समस्या का काम धीमी गति से क्यों चल रहा है इसकी भी समीझा की जाएगी l    तथा अपनी कार्य योजना का विस्तार  ,सै बताया कि मार्च महा तक सभी शासकीय कार्यों का लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाएगा उनका कहना था कि स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है शासकीय कायर्ं,कै संबंध मै  बताया कि सबसे पहले राजस्व का रिकॉर्ड सुधारा जाइएगा खेती की चर्चा करते हुए कहा कि इस जिले में इसबगोल की खेती पर विशेष ध्यान दिया जाएगा  एक प्रश्न उत्तर में  कहा कि भादवा माता मंदिर का निर्माण कार्य मास्टर प्लान के तहत किया जाएगा तथा बताया कि नया गांव वैरियरकी शिकायत  होती है तौ उसकी भी तत्काल जांच की जाएगी एक प्रश्न कै उत्तर मै कहां की शासकीय चिकित्सालय में वनर्ं, यूनिट खोलने का पूरा प्रयास किया जाएगा रेड क्रॉस के चुनाव के संबंध में कहा कि मैं चर्चा करूंगा की चुनाव कब होना है बांगला,बगीचा समस्या के संबंध में कहां की इसकी समीझा की जा रही है तथा प्रारूप तैयार किया जा रहा है l