मोगा में 28 नवंबर को होने जा रही है सदभावना रैली को लेकर जत्थेदार तोता सिंह ने किया दौरा,

0
1504
 मोगा 26 नवंबर ​​(​गुरदेव  भाम) पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की इस रैली में काफी रश होने की उमीद है और बठिंडा रैली में काफी रश हो गया था और वहा पर सिर्फ एक रोड था मगर मोगा में 5 नेशनल रोड है यहा पर ट्रैफिक की समस्या कम होगी और इस रैली में 5 ज़िलों के लोग पहुंचेगे । इस रैली में तक़रीबन 4000 मोटर साइकिल पर नौजवान आ रहे हैपरमात्मा की किरपा से यह रैली कामयाब होगी इस मौके पर जत्थेदार तोता सिंह ने कहा की लोगो में काफी उत्साह है और इस रैली में उमीद से ज्यादा रश होगा और इस रैली के लिए स्टेज तैयार हो गई, पार्किंग प्रबंध हो गया, इस रैली में तीन तरह का रश होगा मोटर साइकिल, कार व् बस और इस रैली में तक़रीबन 4000 मोटर साइकिल पर नौजवान आ रहे है और सभी का पार्किंग का अलग अलग इंतजाम किया हुआ है और सुखबीर बादल जी लुधिआना से काफ्ले के साथ चलेंगे और  बठिंडा रैली में काफी रश हो गया था और वहा पर सिर्फ एक रोड था मगर मोगा में 5 नेशनल रोड है यहा पर ट्रैफिक की समस्या कम होगी और इस रैली में 5 ज़िलों के लोग पहुंचेगे । परमात्मा की किरपा से यह रैली कामयाब होगी ।
 Untitled_0016_0003Untitled_0016_0002