भारत का परचम

0
2142

भारत का परचम
*****************
जी ! हां मैं, हिन्दुस्तान हूँ
जो विश्व् का केंद्र बिंदु है
वही मेरा पुत्र हिन्दू है
महासागर हिन्द से नाम है मेरा
सनातन है धर्म मेरा
हिमालय है ताज बनके माथे पै मेरे जड़ा
पुत्र भरत से भारत नाम है मेरा पडा
जम्मू से कन्याकुमारी हूँ
मैं, पुरे विश्व पे भारी हूँ
पताका है मेरी चारों ओर
जय हिन्द का शोर
हर जगह चर्चा है मेरी
गौ माता मां सम्मान है मेरी
कल्पना मेरी तो कलाम है पुत्र मेरा
जिनसे है नाम रोशन मेरा !!!
————-
=====अशोक सपरा “दिल्ली वाले”
प्रस्तोता:आरके शर्मा राज