26 नवंबर का दिन पूरे देश में संविधान दिवस के रूप में मनाया गया I

0
1316

नाहन नवंबर 26 – ( धर्मपाल ठाकुर ) – उपायुक्त सिरमौर श्री बीसी बडालिया ने आज उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियोें और कर्मचारियों को  संविधान दिवस के उपलक्ष्य के अवसर पर भारत के संविधान की उददेशिका को पढ़कर सुनाया। उपायुक्त ने बताया कि बाबा साहेब डा0 बीआर अंबेदकर की 125वीं जयन्ती पूरे देश में मनाई जा रही है और 26 नवंबर 1949 को स्वतंत्र भारत के संविधान को अपनाया गया था । इसी संदर्भ में 26 नवंबर  का दिन पूरे देश में संविधान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि भारत के संविधान के निर्माण में डा0 अंबेदकर द्वारा दिए गए योगदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी नहीं भूला पाएगा।