मोगा में राजीव गांधी पूर्व प्रधान मंत्री के प्रतिमा पर कुछ शरारती लोगो द्वारा कालख/कॉल्स लगाई गई जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के लोगो में काफी रोष पाया जा रहा है

0
1896

 

7  दिसमबर   ​(​गुरदेव  भाम)   मोगा में राजीव गांधी पूर्व प्रधान मंत्री के प्रतिमा पर कुछ शरारती लोगो द्वारा कालख/कॉल्स लगाई गई जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के लोगो में काफी रोष पाया जा रहा है और कांग्रेस की पूर्व हेल्थ मिनिस्टर ने प्रसाशन पर लगाया लापरवाही के दोष ।  और जल्द कारवाई की मांग की आज सुबह उस समय मोगा के बी.डी.औ ऑफिस की जगह में राजीव गांधी पूर्व प्रधान मंत्री के प्रतिमा पर कुछ शरारती लोगो द्वारा कालख/कॉल्स लगाई गई जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के लोगो में काफी रोष पाया जा रहा है और सब कांग्रेस पार्टी के वर्कर इकठा होना शरू हो गए और इस मौके पर एस.डी.एम सुरिंदर कौर ने मौके  जायजा लिया और इस घटना को मनभागी घटना बताया और कहा इस मामले का केस दर्ज कर प्रॉपर जाँच की जाएगी । इस मौके पर पहुंचे एस.डी.एम सुरिंदर कौर ने मौके का जायजा लिया श्री राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर शरारती लोगो द्वारा कालख लगाई गयी है और इस घटना को मनभागी घटना बताया और कहा इस मामले का केस दर्ज कर प्रॉपर जाँच की जाएगी ।

इस मौके पर कांग्रेस की पूर्व हेल्थ मिनिस्टर डॉक्टर मालती थापर आपने समर्थको के साथ पहुंची और और बताया की श्री राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर शरारती लोगो द्वारा कालख लगाई गयी है और इस घटना पर काफी रोष जाहर किया और इस घटना के पीछे प्रसाशन को भी जिमेवार ठहराया और इस मामले की निस्पक्ष जाँच के लिए कहा ।