इंदौरा 9 दिसम्बर (गगन) आज जिला काँगड़ा पुलिस के अडिशनल एस पी विजय सकलानी के नेतृत्व में नूरपुर के डी एस पी मोहिन्दर सिंह मन्हास और इन्दौरा थाना के अतिरिक्त प्रभारी चैन सिंग ने जिला काँगड़ा की पुलिस के साथ सयुंक्त रूप से नशे के कारोबार के लिए प्रसिद इन्दौरा विस् क्षेत्र के तहत पड़ते गाव छन्नी बेली में आज सुबह तड़के दबिश दी।
> सुबह के वक़्त पुलिस की छापेमारी से पूरे गाव में हरकम्प मच गया क्योंकि भारी मात्रा में पुलिस बल ने पूरे गाव को घेर लिया और पूरे गाव के तीन घरो से चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है और तीन ओरतो को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया।
>
> जानकारी के अनुसार जिला काँगड़ा के अडिशनल एस पी विजय सकलानी नूरपुर के डी एस पी मोहिन्दर सिंह मन्हास इन्दौरा थाना के अतिरिक्त प्रभारी चैन सिंह देहरा के अतिरिक्त प्रभारी सरबजीत सिंह देहरा के सब इंस्पेक्टर मोहिन्दर सिंह डमटाल पुलिस चौकी के प्रभारी अशोक कुमार एएस आई ईश्वर परशाद ने भारी पुलिस बल के साथ जिला काँगड़ा के अडिशनल एस पी के नेतृत्व में गाव छन्नी बेली में सुबह तड़के छापेमारी की पुलिस ने पूरे गाव को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया इससे पहले लोग कुछ समझ पाते पुलिस ने गाव के तीन घरो से छापेमारी के दौरान तीन घरो से महिलाओ से चिट्टा नामक नशीला पदार्थ बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली तब तक नशे का कारोबार करने वाले संभल चुके थे।
> गाव में तलाशी के दौरान संतोष कुमारी पत्नी गुरभजन सिंह वासी छन्नी बेली से 7 ग्राम चिट्टा बरामद किया है व्ही बिट्टू अलियास अनीता पत्नी अश्वनी वासी छन्नी बेली से 11 ग्राम चिट्टा बरामद किया है और परमजीत उर्फ़ पम्मा पत्नी राजिंदर सिंह वासी छन्नी बेली से उसकी घर के बाहर खड़ी स्कूटी से एक लिफाफे से 65 ग्राम चिट्टा नामक नशीला पदार्थ और पम्मा की तलाशी लेने पर उसके कपड़ो से 20 ग्राम कुक 85 ग्राम परमजीत उर्फ़ पम्मा से चिट्टा नशीला पदार्थ बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।इन तीनो महिलाओं से नशे की खेप बरामद कर कब्ज़े में लेकर इन तीनो महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया और डमताल पुलिस चौकी लाया गया इन तीनो महिलाओं पर भ ध स् के तहत मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है जिनको कल न्यायलय में पेश कर पॉलिस रिमांड पर लेगी इन में से दो महिलाये गाव में नशे की खेप के साथ ग्राहकों को सामान बेचते हुए पकड़ी गयी है जब की तीसरी महिला के घर के बाहर खड़ी उसकी स्कूटी से चिट्टा बरामद किया गया है और पूरे घर की तलाशी ली गयी।
> व्ही जिला काँगड़ा के अडिशनल एस पी विजय सकलानी ने जानकारी देते हुए बताया काँगड़ा के एस एस पी अभिषेक दुल्लर के दिशा निर्देश के अनुसार आज इन्दौरा थाना के तहत पड़ते गाव छन्नी बेली और नूरपुर थाना के अंतर्गत पड़ते गाव भद्रोया में नशे का हो रहा अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए आज गाव छन्नी बेली में जिला पुलिस के साथ सयुक्त रूप से दबिश दी है जिसमे गाव के तीन घरो से चिट्टा नामक नशीला पदार्थ बरामद कर गाव की तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया है और मुकदमा दर्ज़ कर कल न्यायलत में पेश किया जायेगा।यह कार्यवाही नशे के अवैध कारोबार करने वालो पर निरंतर जारी रहेगी और नशे के अवैध कारोबार करने वालो को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा।
> व्ही नूरपुर के डी एस पी मोहिन्दर सिंह मन्हास ने पुलिस बल के साथ गाव के कई घरो की तलाशी ली और शाम तक अपने पुलिस बल के साथ गाव में डटे रहे। व्ही आज दिन भर चिट्टा खरीदने वाले पुलिस की कार्यवाही को देखते हुए नशेड़ी नशा ना मिलने के कारण पूरे गाव के बाहरी तरफ चक्कर लगते रहे और नशा न मिलने से परेशान और बिलखते नज़र आये।
इंदौरा 9 दिसम्बर (गगन) आज जिला काँगड़ा पुलिस के अडिशनल एस पी विजय सकलानी के नेतृत्व में नूरपुर के डी एस पी मोहिन्दर सिंह मन्हास और इन्दौरा थाना के अतिरिक्त प्रभारी चैन सिंग ने जिला काँगड़ा की पुलिस के साथ सयुंक्त रूप से नशे के कारोबार के लिए प्रसिद इन्दौरा विस् क्षेत्र के तहत पड़ते गाव छन्नी बेली में आज सुबह तड़के दबिश दी।
> सुबह के वक़्त पुलिस की छापेमारी से पूरे गाव में हरकम्प मच गया क्योंकि भारी मात्रा में पुलिस बल ने पूरे गाव को घेर लिया और पूरे गाव के तीन घरो से चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है और तीन ओरतो को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया।
>
> जानकारी के अनुसार जिला काँगड़ा के अडिशनल एस पी विजय सकलानी नूरपुर के डी एस पी मोहिन्दर सिंह मन्हास इन्दौरा थाना के अतिरिक्त प्रभारी चैन सिंह देहरा के अतिरिक्त प्रभारी सरबजीत सिंह देहरा के सब इंस्पेक्टर मोहिन्दर सिंह डमटाल पुलिस चौकी के प्रभारी अशोक कुमार एएस आई ईश्वर परशाद ने भारी पुलिस बल के साथ जिला काँगड़ा के अडिशनल एस पी के नेतृत्व में गाव छन्नी बेली में सुबह तड़के छापेमारी की पुलिस ने पूरे गाव को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया इससे पहले लोग कुछ समझ पाते पुलिस ने गाव के तीन घरो से छापेमारी के दौरान तीन घरो से महिलाओ से चिट्टा नामक नशीला पदार्थ बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली तब तक नशे का कारोबार करने वाले संभल चुके थे।
> गाव में तलाशी के दौरान संतोष कुमारी पत्नी गुरभजन सिंह वासी छन्नी बेली से 7 ग्राम चिट्टा बरामद किया है व्ही बिट्टू अलियास अनीता पत्नी अश्वनी वासी छन्नी बेली से 11 ग्राम चिट्टा बरामद किया है और परमजीत उर्फ़ पम्मा पत्नी राजिंदर सिंह वासी छन्नी बेली से उसकी घर के बाहर खड़ी स्कूटी से एक लिफाफे से 65 ग्राम चिट्टा नामक नशीला पदार्थ और पम्मा की तलाशी लेने पर उसके कपड़ो से 20 ग्राम कुक 85 ग्राम परमजीत उर्फ़ पम्मा से चिट्टा नशीला पदार्थ बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।इन तीनो महिलाओं से नशे की खेप बरामद कर कब्ज़े में लेकर इन तीनो महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया और डमताल पुलिस चौकी लाया गया इन तीनो महिलाओं पर भ ध स् के तहत मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है जिनको कल न्यायलय में पेश कर पॉलिस रिमांड पर लेगी इन में से दो महिलाये गाव में नशे की खेप के साथ ग्राहकों को सामान बेचते हुए पकड़ी गयी है जब की तीसरी महिला के घर के बाहर खड़ी उसकी स्कूटी से चिट्टा बरामद किया गया है और पूरे घर की तलाशी ली गयी।
> व्ही जिला काँगड़ा के अडिशनल एस पी विजय सकलानी ने जानकारी देते हुए बताया काँगड़ा के एस एस पी अभिषेक दुल्लर के दिशा निर्देश के अनुसार आज इन्दौरा थाना के तहत पड़ते गाव छन्नी बेली और नूरपुर थाना के अंतर्गत पड़ते गाव भद्रोया में नशे का हो रहा अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए आज गाव छन्नी बेली में जिला पुलिस के साथ सयुक्त रूप से दबिश दी है जिसमे गाव के तीन घरो से चिट्टा नामक नशीला पदार्थ बरामद कर गाव की तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया है और मुकदमा दर्ज़ कर कल न्यायलत में पेश किया जायेगा।यह कार्यवाही नशे के अवैध कारोबार करने वालो पर निरंतर जारी रहेगी और नशे के अवैध कारोबार करने वालो को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा।
> व्ही नूरपुर के डी एस पी मोहिन्दर सिंह मन्हास ने पुलिस बल के साथ गाव के कई घरो की तलाशी ली और शाम तक अपने पुलिस बल के साथ गाव में डटे रहे। व्ही आज दिन भर चिट्टा खरीदने वाले पुलिस की कार्यवाही को देखते हुए नशेड़ी नशा ना मिलने के कारण पूरे गाव के बाहरी तरफ चक्कर लगते रहे और नशा न मिलने से परेशान और बिलखते नज़र आये।