अबोहर कांड ने पकड़ा तूल, तालिबानी की तरह हुई हत्या पर ,कमीशन सख्त ,

0
1955

अबोहर 14 दिसम्बर (रणजीत) पिछले दिनी अबोहर में हुई दर्दनाक हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है कमीशन की और से सख्त रुख अख्तियार करते आज राष्ट्रीय अनुसूचित जाती आयोग के उपाद्यक्ष राज कुमार वेरका अबोहर पोहुंच एसएसपी और DC को तलब किया ,वेरका ने इस हत्या को तालिबान जैसी हत्या करने की बात कही वही पुलिस की सुस्त कारगुजारी पर स्वालिये निशान खड़े कर दिए,वेरका ने कहा की इस मामले मे 17 तारिक को DGP पंजाब और प्रिंसिपल सेक्टरी होम को देल्ही तलब किया ,वेरका ने कहा की अगर पुलिस इस तरह सुस्त रवईया रहा तो इस केस को सीबीआई हवाले किया जायेगा.
अबोहर में बीते दिन दो गुटो के बीच हुई खुनी झड़प में एक गुट के दो जनो के हाथ पैर काट दिए जाने के मामले में एक जाने की मौत के बाद माहौल तनाव पूर्ण हो गया है , पिछले दिनी अबोहर के रामसरा स्थित व्यवसायी शिव लाल डोडा के फार्म हॉउस पर यहाँ घटना घटित हुई थी। जिसमे दोनों गुटों की आपसी रंजिस के चलते एक गट ने दूसरे गट पर कातिलाना हमला करते हुई भीम टांक नमक युवक के दोनों पैर और दोनों हाथ काट दिए जबकि इसके साथी गुरजंट सिंह का एक हाथ और एक पैर काट दिया था , इस घटना में भीम की मौत हो गई और दूसरा अमृतसर के निजी हस्पताल में ज़िंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाती कमीशन के सख्त रुख इख़्तियार करते आज कंमिसिओं के उपाद्यक्ष राज कुमार वेरका अबोहर पहुंचे वेरका ने इस हत्या को तालिबान जैसी हत्या करने की बात कही वही पुलिस की सुस्त कारगुजारी पर स्वालिये निशान खड़े कर दिए,वेरका ने कहा की इस मामले मे 17 तारिक को DGP पंजाब और प्रिंसिपल सेक्टरी होम को देल्ही तलब किया ,वेरका ने कहा की अगर पुलिस इस तरह सुस्त रवईया रहा तो इस केस को सीबीआई हवाले किया जायेगा
फिरोज़पुर रेंज के dig अमरजीत सिंह चाहल ने कहा की इस केस की पुलिस गंभीरता से जाँच कर रही है उन्होंने कहा की यह साफ़ साफ़ गैंगवार का मामला है , फार्म हाउस के मालिक का इस कतल कांड के साथ सबंध के बारे में उन्होंने कहा की जाँच चल रही है पर प्राथमिक रूप से की गई जाँच में उनका उस दिन अबोहर में होने नहीं मिल उन्होंने कहा की उस दिन शिव लाल डोडा दिल्ही में था न की फॉर्म हाउस पर
उधर इस मामले पर मृतक की माँ ने कहा की घटना से पूर्व भी हैरी का फोन लगातार आ रहा था की शोली ने बुलाया है , रात को वह गया नहीं और दोपहर को जब वह गया तो उसके हाथ पैर काट दिए गए , उन्होंने कहा की उन्हें इन्साफ चाहिए .