27 करोड़ की लागत से तैयार होशियारपुर के मुकेिरया में रेलवे फलाई ओवर का उद्धघाटन

0
1449

मुकेरिया 26 अगस्त (प्रेम कुमार ) 27 करोड़ की लागत से तैयार होशियारपुर के मुकेिरया में जत्थेदार प्रीतम सिंह रेलवे फलाई ओवर का उद्धघाटन आज पंजाब लोक निर्माण विभाग मंत्री जन्मेजा सिंह सेखो दोबारा किया गया इस अवसर पर उनोने पत्रकारों से बात करते बताया की पंजाब में जल्द ही 13 सो करोड़ के टेंडर अभी अभी हो चुके है और जल्द ही पंजाब में गांवो को जाने वाली सभी सड़को का निर्माण होगा। मुकेरिया में आज पंजाब लोक निर्माण बिभाग के मंत्री जन्मेजा सिंह सेखो दोबारा गुरदासपुर होशियारपुर 27 करोड़ की लगत से तैयार यथेदार प्रीतम सिंह फलाई ओवर का उद्धघाटन आज किया गया इस अवसर सेखो साथ पूर्ब मंत्री पंजाब अरुणेश शाकिर भी मजूद थे इस फलाई ओवर के आज लोका अर्पण होने के बाद यहाँ दोबाबा और मज्जे के लोगो के लिए यह दो किलो मीटर लम्बा पल समय की बचत करेगा वही घंटो रेलवे फाटक लगाने के बाद यहाँ लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता था और समय ख़राब होता था उसे निजात मिलेगी वही सेखो ने पत्रकारों से बात करते बताया की 27 करोड़ की लगत से तैयार यह फलाई ओवर डेड बर्ष इस लिए देरी का कारण है किउ की रेलवे बिभाग की मंजूरी में देरी हुई वही उनोने बताया की जल्द ही पंजाब सड़को की मुरामत के लिए 13 सो करोड़ के टेंडर हो चुके है और जल्द ही काम शुरू हो जायेगा।