मतदान अधिकारियों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार निष्पक्ष चुनाव करवाने के निर्देश

0
1200

नाहन 20 दिसम्बर- धर्मपाल –  त्रिस्तरीय पंचायती राज स्ंास्थाआंे के चुनाव के दृष्टिगत पीठासीन अधिकारियों एंव मतदान अधिकारियों के लिए संगडाह में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के परिसर में आज प्रथम पूर्वाभ्यास किया गया। इस मतदान प्रक्रिया में 102 पीठासीन अधिकारी तथा 294 मतदान अधिकारियों ने प्रथम पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया ।

     पुर्वाभ्यास प्रशिक्षण शिविर में खण्ड विकास अधिकारी संगड़ाह राजेशवर भाटीया  ने उपस्थित पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार निष्पक्ष चुनाव करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एक पोलिंग पार्टी तीन चरणों में 1 जनवरी, 3 जनवरी तथा 05 जनवरी, 2016 को मतदान सम्पन्न करवाने के उपरान्त ही भारमुक्त होगी।

     उन्हांेने बताया कि पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का द्वितीय पुर्वाभ्यास 24 दिसम्बर 2015 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय संगड़ाह के परिसर में रखा गया है, जिसमें मतदान कर्मचारियों की शंका का समाधान किया जाऐगा तथा मतदान मे प्रयोग होने वाली सामग्री की पूर्ण जानकारी दी जाऐगी तथा 30 दिसम्बर, 2015 को मतदान कर्मियों को अन्तिम पूर्वाभ्यास करवाकर उन्हे चुनाव सामग्री सहित आबंटित मतदान केन्द्रो के लिए बसों द्वारा रवाना किया जाऐगा ताकि वे 31 दिसम्बर को मतदान केन्द्र की स्थापना कर, 1 जनवरी 2016 को प्रातः 7 बजे से सायः 3 बजे तक शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान करवा सके।

a610b074-84cb-4c5a-86f1-93c1bb67fe83