बॉन कैंसर पीड़िता ममता को ऑपरेशन के लिए दानवीरों से दरकार

0
1476

चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /मोनिका शर्मा ;——दान करने से खजाने भरते हैं अगला जन्म और कई पीढ़ियां सुफल पाती हैं ; ये धर्मवत् विचार समाजसेवी पंडित आरके शर्मा धर्मप्रज्ञ ने देते हुए बॉन कैसंर के घातक पर साध्य रोग से पीड़ित ममता के ऑपरेशन के लिए दानवीर सज्जनों को आगे आने का आह्वान करते हुए व्यक्त किये ! सेक्टर 11 पंचकुला स्थित पीपल वाली माता पुराना शिवमंदिर के मूल संस्थापकों में से एक पंडित आरके शर्मा ने इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए बताया कि ममता बहुत दुखियारी और वक़्त की मारी है! जो आज भी अपने परिजनों के लिए जीना ही नहीं बल्कि कमाना भी चाहती है ! सुना है उसका बाप उसकी माँ और तीन बच्चों को हमेशा के लिए छोड़ कर कहीं चला गया था ! ममता के दो छोटे भाई भी हैं ! माँ ने बेटों को सीने से लगाया और बेटी को बाल सदन में छोड़ा ! बॉन कैंसर की पीड़िता ममता का आज बाल सदन ही चिकित्सा करवा रहा ! अनेकों दानवीरों ने हाथ बंटाया है पर ये मदद अभी ऊंट के मुंह में जीरा है ! क्यों कि इलाज पर तकरीबन छ लाख रुपये का खर्चा होना है ! ममता ने महज अभी 16 सावन ही देखे हैं और आगे पढ़ लिख कर सीए बनने के सपने संजोये हैं ! समाज के बुद्धिजीवी और स्थापित धनाढ्य लोग इस बच्ची के सपने भी सकार कर सकते और इसको नवजीवन देने में भी भगीरथी योगदान दे सकते हैं ! ममता की माँ तुलसी रानी एक छोटी सी दुकान करती जोकि पिछले कई महीनों से बंद है ! ममता के एक भाई की सेहत भी ठीक नहीं रहती उसकी बीमारी पर भी खूब खर्चा आता है ! ममता के लिए आगे बढ़ने वाले हाथों में उसकी सहेली बबिता और बाल सदन के साथ अगला “हेल्पिंग हैंड” आप का भी हो सकता है ! अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज के आनरेरी डायरेक्टर वीके गर्ग [ईटीओ,पंजाब एक्साइज एंड टेक्सशन] और प्रिंसिपल आर्टिस्ट मोनिका शर्मा आभा ने भी ममता के इलाज के लिए मदद करने और दिलवाने के लिए भरपूर साथ समर्थन की बात कही है ! मददगार दानवीर इंसानियत के रखवारे मोबाइल नंबर 9888128772 और सीएनआई चैनल के स्थानीय कार्यालय में 0 +9463886540 पर 24×7 सम्पर्क कर सकता है ! यही नहीं, परिवार की किसी और रूप में भी मदद करना चाहे तो कर सकता है ! एस्टेक आईटी सोल्युशन के समाज सेवक भाई नेकीराम कुलारिया ने भी यथासम्भव मदद का आश्वासन दिया है ! काफिला इंडिया फाउंडेशन की संचालिका प्रिंसिपल विक्रमजीत कौर बब्बल ने भी ममता के लिए मदद की बात कही है ! समाज सेवक और श्री राम कलाकृति के आनरेरी चेयरमेन अवतार सिंह कलेर ने भी मदद के लिए ठोस आश्वासन दिया है ! इसी तरह से समाज के प्रबुद्ध समर्थ व्यक्ति मदद के लिए जरूर आगे आएं ! बाल सदन एसोसिएशन एसबीआई के खाता नंबर 10275207611 और पीएनबी के खाता नंबर 395600011016293 में मदद की राशि दे सकते हैं !
================================================