कोई भी बैंक दान करने के लिए ऋण नहीं देना चाहेगा

0
1414

कोटकपूरा  23 दिसम्बर  (मक्खन  सिंह ) इन दिनों जिला फरीदकोट में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जो हर रोज मुद्रा बैंक योजना के संबंद्ध में कैंप लगाने का सिलसिला जारी है उसके संबंद्ध में मूल रूप से हिसार के रहने वाले अब कोटकपूरा निवासी और प्रसिद्ध व्यवसायी  श्री धर्मपाल तनेजा  का कहना है कि फरीदकोट में बीजेपी जिस तरीके से मुद्रा बैंक योजना के लिए काम कर रही है उससे या तो बीजेपी घाटे में रहेगी या फिर बैंक, क्योंकि मुद्रा बैंक योजना के तहत ऋण देने का अंतिम निर्णय बैंक अधिकारिओं के विवेक पर निर्भर है और कोई भी बैंक दान करने के लिए ऋण नहीं देना चाहेगा लेकिन मुद्रा बैंक योजना के कैंपों में उमड़ रही भीड़ को  देखकर ऐसा लग रहा है कि  जैसे पब्लिक यह समझ रही है कि मुद्रा बैंक योजना के तहत ऋण प्राप्त करना उनका मौलिक अधिकार है। ज्यादातर  पब्लिक बिना किसी प्लानिंग के मुद्रा बैंक योजना के फार्म भर रही है. ऐसे लोगों को बैंकों से जब ऋण नहीं मिल पायेगा तो इन लोगों की बीजेपी के प्रति नेगटिव राय बन जाएगी।  क्योंकि अगर हर कोई  बिना तजुर्बे के  करियाने, मनियारी, कपडे या सब्जी का काम कर लेगा तो फिर काम कैसे चलेगा या माल कौन खरीदेगा।   इन कैंपों में उन लोगों के कागज भरे जा रहे हैं जिन्हे असल में यह भी नहीं पता कि मुद्रा योजना क्या है।  ऐसे में बैंक ऋण पास कैसे करेंगे। क्या भाजपा अपने स्वार्थों के लिए देश का पैसा इस तरह के ऋण देकर बर्बाद करने की योजना बना रही है।  अगर भाजपा देश में रोजगार के नए अवसर पैदा करने को सचमुच ही गंभीर है तो  भाजपा को पहले स्किल इंडिया योजना के तहत लोगों को रोजगार के काबिल बनाना चाहिए फिर मुद्रा बैंक योजना के तहत मदद करवानी चाहिए