ग्वालियर।२०नवम्बर२०१५[सी एन आई ] रेल चोर अष्विनी श्रीवास्तव जो एसी कोच से बैग चुराने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड है के फ्लैट से जीआरपी को 28 मोबाइल और दो टैबलेट मिले हैं, इसके अलावा सोने-चांदी के जेवरात भी मिले हैं। जीआरपी एसपी ने मास्टर माइंड के फरार चल रहे भांजे पर पांच हजार का इनाम घोषित किया है। जीआरपी टीआई प्रकाष सेन ने बताया कि 33 बारदातों को स्वीकार किया है। इनमें ग्वालियर की 26, भोपार की 2, इटारसी की 2, बीना की 2 और विदिषा की 1 चोरी शामिल है। इनमें से कुछ प्रकरणों का माल बरामद हो चुका है। जप्त 28 मोबाइलों को सर्च पर डालकर असली बारिसों तक पहुंचने की कोषिष पुलिस कर रही है। भांजे राहुल के साथ भी बारदात करना स्वीकार किया है। भांजा फरार है। पुलिस को 11 लाख के जेवरात, 30 हजार की चांदी, डेढ़ लाख नगद, मोबाइल, टैबलेट, 45 ट्राॅली, 10 पिट्ठू बैग एवं हैंड बैग एवं एक सफारी गाड़ी अभी तक जप्त की है। मामलों की जांच की जा रही है।
ग्वालियर।२०नवम्बर२०१५[सी एन आई ] रेल चोर अष्विनी श्रीवास्तव जो एसी कोच से बैग चुराने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड है के फ्लैट से जीआरपी को 28 मोबाइल और दो टैबलेट मिले हैं, इसके अलावा सोने-चांदी के जेवरात भी मिले हैं। जीआरपी एसपी ने मास्टर माइंड के फरार चल रहे भांजे पर पांच हजार का इनाम घोषित किया है। जीआरपी टीआई प्रकाष सेन ने बताया कि 33 बारदातों को स्वीकार किया है। इनमें ग्वालियर की 26, भोपार की 2, इटारसी की 2, बीना की 2 और विदिषा की 1 चोरी शामिल है। इनमें से कुछ प्रकरणों का माल बरामद हो चुका है। जप्त 28 मोबाइलों को सर्च पर डालकर असली बारिसों तक पहुंचने की कोषिष पुलिस कर रही है। भांजे राहुल के साथ भी बारदात करना स्वीकार किया है। भांजा फरार है। पुलिस को 11 लाख के जेवरात, 30 हजार की चांदी, डेढ़ लाख नगद, मोबाइल, टैबलेट, 45 ट्राॅली, 10 पिट्ठू बैग एवं हैंड बैग एवं एक सफारी गाड़ी अभी तक जप्त की है। मामलों की जांच की जा रही है।