29 वी विशाल शोभा यात्रा की प्रथम बैठक पर तैयारिओ का शुभ आरम्भ

0
1528

 

लुधियाना 15 नवम्बर ( रोबिन ) भगवान शंकर भोले बाबा की  शिवरत्रि महोत्सव कमेटी लुधियाना के भक्तजनो और  सेवको पर अपार कृपा और आशीर्वाद है जिस कारण शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की और से 28 वर्ष पूर्व आंतकवाद के दौरान गोलियों की बौछार में शुरू की गई शोभा यात्रा ने आज  विशाल रूप धारण कर लिया है  जिस का श्रेय शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के प्रबंधको व् कमेटी के उन तमाम शिव भक्तो को भी जाता है जिन की कड़ी मेहनत और लगन के चलते शिव बाबा आपने परिवार सहित सोने के रथ पर सवार होकर शहर वासियो को आपना आशीर्वाद देते है जिस का  लुधियाना वासियो को हर साल  इस विशाल शोभा यात्रा का लंम्बे समय तक हरपल इंतज़ार रहता है इसी श्रंखला के चलते  शिव भक्तो ने आज 5 मार्च को निकाली जा रही 29 वी विशाल शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर प्राचीन संगला शिवाला में एक विशेष मीटिंग का आयोजन महन्त दिनेश पूरी जी की अध्यक्ष्ता में किया गया जिसकी  शुरआत श्री राधा माधव सकीर्तन मण्डल सेवक सिद्धपीठ के भजन गायक श्री अश्वनी ग्रोवर  के द्वारा  शिव महिमा के गुणगान से की गई जिसमे शहर के अनेको राजनैतिक धार्मिक व् समाजिक संस्थाओ के प्रितिनिधियो ने भाग लेते हुए आपने आपने विचार रखे इस अवसर पर कमेटी के प्रधान सुनील मेहरा ने कहा की हर साल इस यात्रा में शामिल होने के लिए उतरी भारत के विभिन्न हिस्सों से सेंकडो शिव भक्त लुधियाना पहुंचते है और शहर के लाखो शिव भक्त इस यात्रा में शामिल हो कर भगवान शंकर का आशीर्वाद प्राप्त करते है कमेटी के चेयरमेन चाचा चरण जीत भार्गव के भक्तजनो को सम्बोधित करते हुए कहा राष्ट्रपति सम्मान से सन्मानित परम पूजनीय स्वामी निगम बोध तीर्थ जी महाराज जी इस विशाल शोभा यात्रा की अध्यक्ष्ता करेंगे शिव भक्त हरीश शर्मा बॉबी ने इस अवसर पर बताया की शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण बनारस के पंडितो की और से चोंक घंटा घर में में की जा रही महा गंगा आरती का आयोजन देखने लायक होगा कमेटी के शिवसेना के प्रेम चंद गुप्ता संजय गुप्ता  चेयरमेन राजीव टंडन, गुलशन टंडन अश्वनी महाजन कमल गुप्ता महेशदत शर्मा राधे शयाम आहूजा ने भी सम्बोधित किया सिरोज वर्मा द्वारा किये गए शिव भोले के गुणगान से मटिंग का माहोल आनंदमयी हो गया इस अवसर पर अमृत लाल वर्मा ,सतीश जुनेजा तजिंदर छिंदा सुभाष ग्रोवर,सुनील कालिया, संदीप लाम्बा संदीप थापर शाम लाल पवन लहर हरीन्द्र ठाकुर कला वशिष्ठ रोहित कपूर वेद भंडारी अश्वनी बहल ,गुगा राम गुजराती,मोहिंदर धवन ,लव प्रीत सिंह सुनील ककर जीवन मेहरा बजरंग लाल सोम नाथ जिंदल व् अनुराधा ढल्ल उषा जलोटा भी उपस्थित थी

रिपोर्ट केमरामेन मनोज के साथ रोबिन

DSC06588
DSC06590 DSC06592