3 New Mobile Apps Started by Punjab Police For Women Safety

0
1559

मानयोग एडिशनल डाइरेक्टर जनरल आफ पुलिस , प्रशासन व  सी.पी. पंजाब चंडीगढ़ की और से आम जनता के हितों को  ध्यान में रखते हुए 3 मोबाइल ऍप्स शक्ति ऐप, know your police and pp saanjh शुरू किये गए हैं ।इन्ही एप्स की जानकारी देने के समबन्ध में सब डिविजन सांझ केंद्र उतरी की तरफ से एक सेमीनार का आयोजन मास्टर तारा सिंह कालेज, लुधियाना में करवाया गया| कार्यक्रम की शुरुआत कालेज प्रिंसिपल डॉ. किरणदीप कौर द्वारा मुख्य रूप से उपस्थित जिला सांझ केंद्र के इंचार्ज इंस्पेक्टर रणजीत सिंह, थाना डिविजन न: 1 के एस.एच.ओ. अमनदीप सिंह व सांझ केंद्र  सब डिविजन उतरी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह को पुष्पगुच्छ देकर की गई| कार्यक्रम में हेल्पिंग हेंड्स क्लब एन.जी.ओ. के रमन गोयल, ए.एस.आई. रमल कुमार , ए.एस.आई. प्रदीप कुमार व राम बस्सी ने 300 के करीब विद्यार्थियों को समाज की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस द्वारा चलाई जा रही एप्स शक्ति ऐप, know your police and pp saanjh की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह मुश्किल समय में हम अपनी समझदारी के साथ इन एप्स के इस्तेमाल से बड़े से बड़े खतरे को टाल सकते है | सांझ स्टाफ की हवालदार परवीन कौर और महिला सिपाही रीना ने लड़कियों के मोबाइल में एप्स को मौके पर इंस्टाल करवा कर लड़कियों को इनके इस्तेमाल की विस्तृत जानकारी दी | जानकारी मिलने के उपरान्त समूह विद्यार्थियों और कालेज स्टाफ ने इन एप्स को बहुत ही फायदेमंद बताया और कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर पंजाब पुलिस की समाज को अनमोल व बहुमूल्य देन है | इस मौके पर सांझ स्टाफ के जगविंदर सिंह, वरिंदर कुमार व सांझ केंद्र के सदस्य पुष्पा सहनी, विजय कुमार, राकेश सिंगला आदि उपस्थित थे |