30 जून से पूर्व के बने सभी पहचान पत्र रद्द किये

0
1497

लुधियाना 21 जुलाई (कुणाल) सी एन आई चैनल आपने सभी पत्रकारों को नीले रंग के नए पहचान पत्र जारी कर रहा है इस लिए सभी प्रसाशनिक अधिकारी राजनैतिक धार्मिक समाजिक व् आम जनता को सूचित किया जाता है की सी एन आई चैनल की तरफ से 30 जून से पूर्व लाल रंग के बने सभी पहचान पत्र रद्द किये जा चुके है और कुछ सदस्य जिन्होंने अभी तक आपने पहचान पत्र कार्यालय में जमा नहीं करवाये उनमे से अगर कोई पत्रकार या स्टाफ सदस्य इस का इस्तेमाल करता पाया गया तो उस पर की जा रही क़ानूनी करवाई का वह खुद जिम्मेदार होगा