30 हजार का इनामी डकैत मोहरू बंजारा गिरफ्तार।

0
1474

ग्वालियर।(सीएनआई ब्यूरो) 13.08.2015 षिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में इमलिया के जंगल में मुठभेड़ के दौरान 30 हजार का कुख्यात इनामी दस्यु सरगना मोहरू बंजारा को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इमलिया के जंगल में मुठभेड़ होने पर पुलिस की गोली मोहरू के पैर में लगी, वहीं उसे पकड़ लिया गया। उसके पास से एक बंदूक भी बरामद हुई है, उसके गिरोह के शेष सदस्य भागने में सफल हो गये। मोहरू बंजारा का ग्वालियर षिवपुरी क्षेत्र में आतंक था