31 अक्तूबर से 30 नवम्बर तक पात्र वंचित मतदाता बनवा लें अपनी वोट : डीसी निकटम अटल सेवा केंद्र पर आवेदन कर सकते हैं मतदाता : कंवर दाता,

0
1636

कैथल, 27 अक्तूबर (कृष्ण प्रजापति ): जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुनीता वर्मा ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे आगामी 31 अक्तूबर को जारी होने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का बारीकी से अवलोकन करें। मात्र फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र होना मतदाता होने का प्रमाण नहीं है। इसके साथ-साथ मतदाता सूची में नाम दर्ज होना भी अनिवार्य है। मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर ही मतदान करने की अनुमति के साथ-साथ चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी। कोई भी मतदाता निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर ऑनलाईन उपलब्ध मतदाता सूचियों में अपना नाम या अन्य विवरण देख सकता है।
सुनीता वर्मा आज लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा सभी चारों विधानसभाओं के निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों, सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों की बैठक में 31 अक्तूबर से 30 नवम्बर तक मतदाता सूचियों के लिए चलाए जाने वाले संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के लिए ज्यादा से ज्यादा पात्र वंचित मतदाताओं के पंजीकरण के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उपायुक्त ने बताया कि एक जनवरी 2018 को आधार मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाएगा, जिसके तहत एक जनवरी 2000 या इससे पूर्व जन्मे व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवा सकते हंै, जबकि 2 जनवरी 2000 या इसके बाद के जन्में लोग नाम दर्ज करवाने के पात्र नहीं होंगे। जो लड़कियां 18 वर्ष से अधिक होने पर शादी के बाद मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाना चाहती हैं, उन्हें विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। वे इसके लिए अटल सेवा केंद्र पर आवेदन कर सकती हैं तथा बाद में संबंधित तहसीलदार के पास दो गवाहों के साथ उपस्थित होकर अपना विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकती हैं।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 12 एवं 19 नवम्बर को विशेष अभियान के तहत सभी बूथ स्तर अधिकारी अपने-अपने बूथों पर प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक उपस्थित रह कर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार 31 अक्तूबर को इन मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन करके उन्हें आम जनता के अवलोकन हेतू निर्धारित स्थलों पर चस्पा किया जाएगा। सभी राजनैतिक दल विद्यालयों व महाविद्यालयों में पढने वाले पात्र विद्यार्थियों को अपने नाम फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में शामिल करवाने के लिए जागरूक करें। सभी राजनैतिक दलों को मतदाता सूचियां मुफ्त उपलब्ध करवाई जाएंगी। सभी राजनैतिक दल अपने बूथ स्तर एजैंट नियुक्त करके उनकी सूची शीघ्र जिला प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि सभी उपमंडलाधीश या सुनिश्चित करेंगे कि ड्राईविंग लाईसैंस तथा वाहन पंजीकरण हेतू ई-दिशा केंद्रों में आने वाले लोगों को मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करने हेतू आवेदन पत्र उपलब्ध करवाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता सूचियों में नाम दर्ज होने से वंचित रहे पात्र लोगों के नाम इन सूचियों में दर्ज किए जा सकें।
उन्होंने कहा कि नए मतदाता के लिए फार्म नम्बर-6, नाम हटाने के लिए फार्म नम्बर-7 तथा मतदाता सूचियों में दर्ज किसी त्रुटि को ठीक करवाने के लिए फार्म नम्बर-8 भरा जाएगा तथा यह फार्म हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भरा जाना है। नए मतदाता के लिए दो पासपोर्ट साईज के फोटो, रिहायशी एवं आयु प्रमाण पत्र आवश्यक हैं। जिला की कुल जनसंख्या 11 लाख 55 हजार 316 हैं तथा जिला में 7 लाख 10 हजार मतदाता दर्ज हैं। निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मतदाताओं का कुल जनसंख्या का अनुपात 650 होना चाहिए, जबकि जिला में यह अनुपात 615 है। इसी प्रकार आयोग के अनुसार लिंगानुपात 880 होना चाहिए, जो जिला में 858 है। उन्होंने कहा कि दोबारा मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतू 25 रुपये की फीस निर्धारित की गई है, जबकि नया पहचान पत्र निशुल्क बनाया जाता है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं पूंडरी के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह, कैथल की उपंडलाधीश एवं निर्वाचक पंजीयन अधिकारी कमलप्रीत कौर, गुहला के उपमंडलाधीश एवं निर्वाचक पंजीयन अधिकारी सुरेंद्र पाल, कलायत के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी तथा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह, नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार, कैथल तहसीलदार राकेश कुमार, निर्वाचन नायब तहसीलदार रामनिवास, कानूनगो शमशेर सिंह, भाजपा के प्रतिनिधि रामपाल राणा, कांग्रेस के प्रतिनिधि रोशन लाल पाडला सहित इनैलो एवं बसपा के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।