लुधियाना [राजेश शर्मा]। नगर निगम जोन डी में वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधियों के साथ मेयर बलकार संधू, एडिशनल कमिश्नर संयम अग्रवाल, सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा सहित निगम अधिकारियों की मीटिंग थी। एजेंडा था नहर से पेयजल सप्लाई के 3200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर चर्चा का। इसके लिए मीटिंग तीन घंटे लंबी चली। मीडिया कर्मियों को निगम कमिश्नर के वेटिंग रूम में इंतजार करना पड़ा। वहीं पर पार्षद पुत्र दीपक भी बैठे थे। सेवादार चाय देने आया तो दीपक ने हंसते हुए कहा, ‘समोसे वी लै आओ।’ वह गया लेकिन वापस नहीं आया। थोड़ी देर बाद दूसरा सेवादार आया तो दीपक ने फिर से उसे समोसे लाने के लिए कह दिया। वह भी गया लेकिन लौटा नहीं। मीटिंग खत्म होने को थी तो पहले वाला सेवादार आया और झेंपते हुए दीपक से बोला मैडम ने 25 समोसे ही लाने को कहा था जबकि मीटिंग में ही 30 लोग पहुंच गए। report jagran
- Punjabi
- Bollywood
- Breaking News
- English
- Business
- Desh
- Highlight
- Hindi
- Ludhiana News
- National
- News
- Political News