सहारनपुर मे छठ पूजा को लेकर नगर वासियों मे भारी उत्साह रहा,

0
1565

सहारनपुर 26 अक्टूबर (मेहताब राना ) सहारनपुर मे छठ पूजा को लेकर नगर वासियों मे भारी उत्साह रहा ! महिलाओ बच्चो और पुरुषों ने घाट पर बनायी गयी वेदीयो पर फल सब्जी मिठाई और गन्ने का प्रसाद चढ़ाया ! दीपक जलाकर पूजा अर्चना करी ! सहारनपुर वासियों ने एक दूसरे को छठ पर्व की बधाइयां दी !
इस दौरान देवबंद विधायक बृजेश सिंह और नगर विधायक संजय गर्ग शामिल रहे ! छठ महोत्सव पर मानकमऊ स्तिथ पूर्वी यमुना नहर के घाट पर हजारो की संख्या मे श्रधालुओं की उपस्थित रही ! जिसके कारण गंगोह मार्ग पर जाम की स्तिथि बनी रही !
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे !इस दौरान घाट पर भारी संख्या मे पुलिस फोर्स तेनात रहा ! नगर निगम दुवारा सफाय़ी बिजली और अन्य व्यवस्था कराई गयी !