घना कोहरा होने के कारण सड़क से लेकर रेलमार्ग तक प्रभावित, हादसों में तीन लोगो की मौत,

0
3163

सहारनपुर : 8 नवम्बर (मेहताब राना) :- नवम्बर माह की शुरुआत हो हो चुकी है , सोमवार को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला ! सुबह सुबह शहर कोहरे से ढका नजर आया ! बुधवार की सुबह जब सहारनपुर वासी नींद से जागे तो घने कोहरे से लिपटे सहारनपुर को देखकर लोग आश्चर्यचकित हो गये ! मंगलवार के मुकाबले बुधवार को अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी ! आज सुबह का तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया !
कोहरे की वजह से कई ट्रैनो को देरी से चलाया गया ! ट्रैनो के देरी से चलने के कारण यात्रिओ को परेशानी का सामना करना पड़ा ! बुधवार की सुबह से ही घना कोहरा होने के कारण सड़क से लेकर रेलमार्ग तक प्रभावित रहा ! वाहनों के साथ साथ ट्रेनो की रफ्तार को धीमा कर दिया गया है ! इसके बावजूद जगह जगह से हादसों की खबर आ रही है ! इन हादसों में तीन लोगो की मौत हो चुकी है ! एक हादसा शामली का है जिसमे स्कूटी सवार दो भाईयो की कैंटर की चपेट में आकर मौत हो गयी ! दूसरा हादसा सहारनपुर में कार स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होने से मोबाइल व्यापरी सन्नी की मौके पर ही मौत हो गयी ! मौसम की यह फेरबदल लोगो के लिये परेशानी का कारण बनती जा रही है !