छोटा चौक बाजार की दो दुकानों में चोरी करने की कोशिश”

0
1846

नकोदर 11 (चेतन गगन,टोनी)) छोटा चौक बाजार में स्थित दो दुकानों में अज्ञात चोरों ने बीती रात चोरी की कोशिश की चोरों द्वारा दुकान के चौबारे के से अंदर दाखिल हुए और चौबारे में दरवाजे तोड़ दुकान में घुसने की कोशिश की ताले ना टूटने के कारण चोरों को खाली हाथ लौटना पड़ा घटना के सूचना मिलते हैं सिटी पुलिस मौके पर पहुंची

पुलिस को दी शिकायत में दुकान मालिक रवि महाजन ने बताया कि उनकी छोटा चौक बाजार में कपडे की दुकान है बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान के चौबारे की ग्रिल तोड़कर अंदर दाखिल हुए और दुकान मे घुसने की कोशिश की चोरों द्वारा दुकान में लगे दरवाजे के लॉक तोड़ने की कोशिश की परंतु दरवाज़े का ताला ना टूटने के के कारण चोरों को खाली हाथ वापस जाना पड़ा चोरों ने इसके साथ वाली “मनीआरी की दुकान पर भी चोरी की कोशिश की दुकान मालिक अश्विनी कुमार ने बताया कि चोरों ने उनके दुकान के ताले तोड़ने की कोशिश की काबिलेगौर है 2 महीने पहले भी इस दुकान के साथ वाली मनी चेंजर की दुकान पर चोरों ने इसी तरह दुकान से ढाई लाख रुपए की नगदी गाने सामान चोरी कर कर ले गए थे परंतु पुलिस आजतक इन चोरों का पता नहीं लगा सकी,