अब हिन्दू संस्थान एक दुसरे के आमने सामने मामला पहुंचा पुलिस के पास,

0
2775

अमृतसर 27 दिसम्बर (धर्मवीर गिल ) पंजाब के हिन्दू नेता जहाँ पिछले दिनों में एक जुट हो कर पंजाब में अलगाववाद के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर रहे थे , वहीं इस बेच अब हिन्दू संस्थान एक दुसरे के आमने सामने हो गए है और एक दुसर के खिलाफ पर्दर्शन कर रहे है , अमृतसर में मरे गए हिन्दू नेता विपिन शर्मा जो की हिन्दू संगर्ष सेना के साथ जुड़े है उस संस्था ने हिन्दू विवादित नेता सुधीर सूरी जो की शिव सेना पंजाब के प्रधान है उस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उस के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है दरसल हिन्दू संगर्ष सेना ने सुधीर सुरी के ऊपर भावनाओ को उकसाने और साथ ही गुंडा गर्दी के आरोप लगाये है जिस के चलते एक धरना पर्दर्शन बी उन्होंने अमृतसर के पुलिस कमिश्नर के कार्यलय के बाहर दिया और हिन्दू नेता सुधीर सुरी पर कार्यवाही कर के उस के ऊपर मामला दर्ज करने की मांग की इस बीच हिन्दू संगर्ष सेना के प्रधान अरुण कुमार पोपा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की सुधीर सुरी जो के शिव सेना पंजाब का प्रधान है वह एक साथ में एक ट्रांसपोर्ट भी चलाता है वही उन्हने कहा के उन की संस्था के कार्यकर्त्ता विशाल शर्मा नामाक के व्यक्ति ने सूरी की ट्रांसपोर्ट दुवारा आपना कुछ सामान दिल्ली भेजने के लिए बुक करवाया था पर जब उसका माल दिल्ली नहीं पह्हुचा तो अगले दिन विशाल शर्मा आपने माल के बारे पता करने के लिए उक्त सुधीर सूरी की ट्रांसपोर्ट ऑफिस गया यहा सुधीर शूरी आपने गनमैनो और साथियों सहित मजूद था जब पीडत ने उससे आपने माल के बारे जानना चाहा तो उक्त सुधीर शूरी ने आपने पिस्तोल की नोक पर धमकाया और गाली गलोच भी किया , साथ ही इस बीच हिन्दू संगर्ष सेना ने आरोप लगाये की सुधीर सुरी विवादित ब्यान दे कर हिन्दू और सीखो में दरार पैदा कर रहे है जो की पंजाब के माहोल को कराब करने की कोशिश कर रहा है जिस एक लिए वेह आज यह पर्दर्शन कर रहे है और उन की मांग है की सुरी के ऊपर मामला दर्ज किया जाए और अगर ऐसा न हुआ तो आने वाले समय में वेह अपने पर्दर्शन को और तेज करेंगे , वहीं इस बीच पुलिस का कहना है की एक मांग पत्र उन को सुधीर सुरी जो की हिन्दू नेता है उस के खलाफ दिया गया है और इस मामले में जांच की जा रही है