गणतंत्र दिवस के अवसर पर करवाए जा रहे समारोह की तेयारिया पूर्ण – विजय नैय्यर ,

0
2341

लुधियाना 25 जनवरी ( सी एन आई ) देश भक्ति का जज्बा और समाजिक कार्यो में अपनी पहचान बना चुके सिल्वर समाज सेवा सोसायटी के अध्यक्ष श्री विजय नैय्यर जी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर करवाए जा रहे समारोह की तेयारिया पूर्ण कर ली गई है जिस की सभी राजनैतिक धार्मिक और समाजिक संस्थाओ के अतिरिक्त उद्योगपति व् युवा वर्ग की और से भी भारी सराहना की जा रही है, श्री विजय नैय्यर जी द्वारा स्थापित सिल्वर समाज सेवा सोसायटी एक ऐसी निस्वार्थ सेवा सोसायटी है जो देश का भविष्य कहे जाने वाले स्कूली विद्यार्थियों को प्रति माह 500 /- रुपए चेक देकर उनकी शिक्षा का खर्च उठा कर जरूरतमंद परिवारों का निस्वार्थ भावना से सहयोग कर रही है उन की इस समर्पित सेवा से अन्य समाजिक संस्थाए भी सिल्वर समाज सेवा सोसायटी से प्रेरणा लेते उन बतलाये मार्ग पर चलने का संकल्प ले रही है,
इस सम्बन्ध में हमारे सवाददाता को जानकारी देते हुए सोसायटी के प्रवक्ता ने बतलाया की गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेवा सोसायटी द्वारा 26 जनवरी 2018 को सिल्वर कुन्ज कलोनी पार्क नंबर 2 में सिल्वर समाज सेवा सोसायटी की और से सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक संस्कृति समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिस का नेतृत्व पंजाब केसरी के मुख्य सम्पादक श्री विजय चोपड़ा जी व सोसायटी के सरक्षक श्री दर्शन लाल लड्डू जी करेंगे, इस समारोह में प्रति माह की तरह सोसयटी की और से 101 जरूरत मन्द परिवारों को पांच पांच सो 500 /- रुपए चेक वितरण किये जायेगे, इस समारोह में बच्चो की और से पंजाबी सभ्याचार पर आधारित रंगारंग प्रोग्राम गिद्दा भंगड़ा व देश भक्ति के गीत भी पेश किये जायेगे,