श्री राधा कृष्ण के भक्तजनो ने भजनो और रासलीला के साथ गोबिन्द गोधाम गोशाला का ऐसा आनन्दमयी माहौल बना दिया की सभी कृष्ण भक्तजन झूमने के लिए मजबूर हो गये,
लुधियाना 2 मार्च (सी एन आई ) होली का त्यौहार एक ऐसा उत्सव है जिसे हर उमर के लोग आपने मित्रो सहयोगियों और परिवारों से मिलकर रंगो के साथ होली का खूब आनन्द लेते है यह त्यौहार भारत वर्ष में सभी समुदाय द्वारा एक साथ बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है इस अवसर पर अनेक धार्मिक संस्थाए भी भजन गायन के द्वारा समारोह का आयोजन कर होली के अवसर पर फूलो की वर्खा करते राधा कृष्ण का गुणगान करते है
आज हंबड़ा रोड स्थित गोबिन्द गोधाम गोशाला में भी होली का उत्सव हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया , गोबिन्द गोधाम गोशाला में पहुंच रहे सभी भक्तजन ;लम्बी लम्बी कतारों से गुजरते हुए भगवान श्री राधा कृष्ण के दर्शन के उपरान्त तिलक लगवाकर रंगो में रंगते हुए रासलीला स्थल पर पहुँचते है
इस उत्सव में हजारो की संख्या में पहुंचे भक्तजनो ने भगवान श्री कृष्ण की सखियों संग रास लीला का खूब आनंन्द माना, इस उत्सव में पंजाब सहित बृंदाबन से आये अनेक भक्तजनो ने गोधाम के भक्तजनो को भजनो और रासलीला के साथ साथ ऐसा माहौल बना दिया की सभी कृष्ण भक्तजन झूमने के लिए मजबूर हो गये और ऐसा अहसास होने लगा की जैसे हम सभी गोबिन्द गोधाम गोशाला में न होकर बिन्द्राबन में ही वास किये हुए है
इस अवसर पर गोधाम में पहुंची कृष्ण सखी राधिका ने हमारे सवाददाता को बतलाया की कृष्ण लीला को अहसास हमे यहाँ पर हो रहा है वैसा नजारा हमने पहले कभी नहीं देखा हर भक्तजन की जुबा पर एक ही शब्द है जय श्री कृष्ण वही गोबिन्द गोधाम गोशाला के माननीय वरिश्ठ सेवादार धवन जी ने वहा पहुंचे सभी देश भक्तजन व् देश वासियो को बधाई देते हुए बताया की इस गोबिन्द गोधाम गोशाला में भगवान श्री कृष्ण और जो माता का एक साथ निवास है जिसके के कारण सभी भक्जनो में गोबिन्द गोधाम गोशाला की मान्यता दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है यहाँ पहुंचे सभी भक्तजनो के लिए प्रसाद और लंगर की पुरी ब्यवस्था कमेटी द्वारा की जाती है
लुधियाना 2 मार्च (सी एन आई ) होली का त्यौहार एक ऐसा उत्सव है जिसे हर उमर के लोग आपने मित्रो सहयोगियों और परिवारों से मिलकर रंगो के साथ होली का खूब आनन्द लेते है यह त्यौहार भारत वर्ष में सभी समुदाय द्वारा एक साथ बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है इस अवसर पर अनेक धार्मिक संस्थाए भी भजन गायन के द्वारा समारोह का आयोजन कर होली के अवसर पर फूलो की वर्खा करते राधा कृष्ण का गुणगान करते है
आज हंबड़ा रोड स्थित गोबिन्द गोधाम गोशाला में भी होली का उत्सव हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया , गोबिन्द गोधाम गोशाला में पहुंच रहे सभी भक्तजन ;लम्बी लम्बी कतारों से गुजरते हुए भगवान श्री राधा कृष्ण के दर्शन के उपरान्त तिलक लगवाकर रंगो में रंगते हुए रासलीला स्थल पर पहुँचते है
इस उत्सव में हजारो की संख्या में पहुंचे भक्तजनो ने भगवान श्री कृष्ण की सखियों संग रास लीला का खूब आनंन्द माना, इस उत्सव में पंजाब सहित बृंदाबन से आये अनेक भक्तजनो ने गोधाम के भक्तजनो को भजनो और रासलीला के साथ साथ ऐसा माहौल बना दिया की सभी कृष्ण भक्तजन झूमने के लिए मजबूर हो गये और ऐसा अहसास होने लगा की जैसे हम सभी गोबिन्द गोधाम गोशाला में न होकर बिन्द्राबन में ही वास किये हुए है
इस अवसर पर गोधाम में पहुंची कृष्ण सखी राधिका ने हमारे सवाददाता को बतलाया की कृष्ण लीला को अहसास हमे यहाँ पर हो रहा है वैसा नजारा हमने पहले कभी नहीं देखा हर भक्तजन की जुबा पर एक ही शब्द है जय श्री कृष्ण वही गोबिन्द गोधाम गोशाला के माननीय वरिश्ठ सेवादार धवन जी ने वहा पहुंचे सभी देश भक्तजन व् देश वासियो को बधाई देते हुए बताया की इस गोबिन्द गोधाम गोशाला में भगवान श्री कृष्ण और जो माता का एक साथ निवास है जिसके के कारण सभी भक्जनो में गोबिन्द गोधाम गोशाला की मान्यता दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है यहाँ पहुंचे सभी भक्तजनो के लिए प्रसाद और लंगर की पुरी ब्यवस्था कमेटी द्वारा की जाती है