40 लाख रूपये रिश्वत , पुलिस अफसर मीणा आरोपी, पेशी 20 को

0
1437

40 लाख रूपये रिश्वत , पुलिस अफसर मीणा आरोपी, पेशी 20 को
चंडीगढ़ ; चालीस लाख रूपये के केस में अब अगली सुनवाई बीस अक्टूबर को होगी ! ये फरमान सीबीआई की विशेष कोर्ट ने आज पुलिस अफसर आरसी मीणा को एक कॉपी सौपते हुए किया ! चंडीगढ़ पुलिस के ऐसे मैटर दूर दराज तक पुलिस की छवि को धक्का लगाते हैं ! पुलिस अफसर मीणा को एक कॉपी आरोप पत्र की सौंपे जाने की पुष्टि हुई है !
पुलिस अफसरों के रिश्वत के दलदल में धंसे होने का पहले भी दर्जनों केस हो चुके हैं ! अन्यों पतियों की तो रातों की नींद हराम हो गई है ! उधर कोर्ट भी सख्त प्लानिंग कर रहा है लगता है कि कोई इधर से उधर जाने वाला भी जाने वाला है ! मीणा ने भी जो बयान दिए थे वो कई और अफसरों पर भी तो छींटे डाल रहे हैं !