5 वां “मेला जोगी दा” की तैयारियां पुरजोरों पर ; बाबा बलबीर वधावन

0
1391

5 वां “मेला जोगी दा” की तैयारियां पुरजोरों पर ; बाबा बलबीर वधावन
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा / मोनिका शर्मा ;—–6 दिसंबर को सैक्टर-34 में सिद्ध बाबा बालक नाथ पौनाहारी का विशाल पांचवां मेला जोगी दा का भजन कीर्तन दरवार और अटूट भंडारा प्रदर्शनी मैदान में आयोजित होगा ! मेला जोगी दा की तैयारियां पिछले दो दिनों से शुरू हो चुकी हैं। यह मेला बड़े स्तर पर पिछले चार वर्षों से खूब उत्साह और धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है ! इस मेले में श्रद्धालू पंजाब, हरियाणा, हिमाचल आदि से आएंगे । मेले के मुख्य आयोजक बाबा बलबीर वधावन जोगी ने बताया विस्तृत जानकारी मुहैया करवाते हुए बताया कि यह मेला सुबह 9 बजे ज्योति प्रचंड के साथ शुरू होगा तथा सायं सात बजे आरती के साथ संपन्न होगा ! पूरा दिन काफी बड़ी तादाद में टीवी गायक बाबा जी का गुणगान ·करेंगे। इस अवसर पर दोपहर को विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है ! मेले के आयोजक जोगी वधावन व विक्रांत शर्मा ने बताया कि मेले का शुभारंभ साईं उमरेशाह जी मंडाली वाले ·करेंगे। दोपहर को साढ़े 12 बजे विशाल भंडारे का उद्घाटन चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार विजय देव करेंगे ! तथा आरती का आयोजन मनिंदर सिंह आईएएस चेयरमैन हाऊसिंग बोर्ड करेंगे। इस मेले ·के मीडिया पार्टनर विशेष रूप से ·ई-समाचार पत्र व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल इसे प्रसारित ·करेंगे। इस मौके पर ट्राईसिटी प्रैस क्लब के चेयरमैन सुरेन्द्र भाटिया व महासचिव विक्रांत शर्मा के अलावा प्रिंट एंड इलैक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान राजिंदर भारद्वाज और एस्टेक आईटी सोल्युशन के भाई नेकी राम सहित एनके धीमान [फोटो पत्रकार सीएनआई चैनल ] व् अल्फा न्यूज़ चैनल की एमडी मोनिका शर्मा आभा और अदिति कलाकृति के चेयरमेन पंडित आरके शर्मा को भी मेले के आयोजन व्यवस्था में सेवा हेतु प्रशंसा पत्र देकर मुख्यातिथि एड्वाईजर विजय कुमार देव आईएएस प्रोत्साहित और सम्मानित करेंगे ! मेले में लंगर और सिटिंग अरेंजमेंट करने वाले धर्म कर्मियों को भी हाऊसिंग बोर्ड चंडीगढ़ के चेयरमेन मनिंदर सिंह आईएएस सम्मानित करेंगे ! उक्त आयोजन में परफैक्ट मीडिया पीआर प्रसार और प्रचार संबंधी निशुल्क अपनी सेवाएं दे रही है । जोगी ने बताया कि इसमें विशेष दर्शनीय स्थल पीरनिगाह बड़सर, गऊओं का फाटक,शाह तलाई, माता रत्नों का मंदिर, लस्सी, रोटियों का स्थान, बाबा जी दा धूना, गरना झाड़ी एवं बाबा जी की पवित्र गुफा जी के दर्शन आदि आकर्षण का केंद्र होंगे। इस भजन समागम में टीवी कलाकारों में सोहन लाल सैनी, विजय सितारा,बी मत्तेवाडिय़ा, शाह सिस्टर, बलबीर बधावन जोगी, सविता बधावन, अंकुश शर्मा कथावाचक और भजन गायक सहित सौरभ सैनी, मोहन माही, सुखविन्द्र राणा, पूजा संधू, परमजीत सोढी, बलबीर तख्खी, कमल किशोर, कृष्ण भट्टी, इंदू खन्ना, बिक्की सोनी लुधियाना, राम ·कमल, सतपाल सोखा, मुकेश शर्मा , वासु शर्मा दिल्ली, रजनीश फुटेला मलोट, अनिल होशियारपुर, मीत मान, हरजीत हीरा, बलबीर मस्त, अमनदीप गोल्डी व संजू बाबा आदि बाबा जी का अबाध रूप से गुनगान करेंगे ।