50 हजार मांगने वाले दो फर्जी पत्रकार पकड़े।

0
1542

ग्वालियर। १नवम्बर [सीएनआई ]घर में रखी गिरवीं की बाइक को चोरी की बताकर फर्जी पत्रकारों ने महिला ज्योति वासवानी निवासी खासगी बाजार को ठगने का प्रयास किया और 50 हजार रूपये मांगे, बरना पुलिस में फंसाने की धमकी दी। खुद को इलेक्ट्रोनिक चैनल का पत्रकार बताने वाले ललित गर्ग व अजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त लोगों ने चैनल पर खबर नहीं दिखाने के एवज में 50 हजार मांगे थे, जिस पर ज्योति वासवानी ने पुलिस और असली पत्रकारों को सूचना दी, जिस पर वह पकड़े गये।arest