5/11 को राहुल गांधी पधारेंगे पंजाब में

0
1318

5/11 को राहुल गांधी पधारेंगे पंजाब में
चंडीगढ़ ; आरके शर्मा /गगनदीप सिंह ;—-आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के उप अध्यक्ष राहुल गांधी वीरवार को पंजाब में आ रहे हैं ! फरीदकोट में पुलिस की फायरिंग में मौत का शिकार हुए दो युवकों के परिजनों को ढांढस बंधाने आ रहे हैं ! इस अवसर पर उनके साथ कई और आला नेता भी शिरकत करेंगे और प्रभावित फैमिली से मिलेंगे! उक्त फायरिंग में दो युवकों की मृत्यु हुई थी जबकि एक सौ से ज्यादा जख्मी हुए थे ! ये फायरिंग बरगाड़ी में गुरु ग्रन्थ साहब की बेअदबी करने को लेकर भड़के तनाव से निपटने के लिए की गई थी ! पुलिस को भी चोटें आने की खबरें थीं पर ज्यादा तर लोग प्रदर्शन करके विरोध जताने वाले थे !