6 जोनल 29 मजिस्ट्रेट करायगे चुनाव

0
1444

कन्नौज  16 नवंबर 2015(सुरजीत सिंह कुशवाहा) पहले चरण का पंचायत चुनाव सदर ब्लाक व जलालाबाद में 28 नवंबर को होना है। इन दोनों ब्लाकों में 124ग्राम प्रधान व 1562 ग्राम पंचायत सदस्य के पद निर्धारित है। इसमें सदर ब्लाक में ग्राम प्रधान के 89 व ग्राम पंचायत सदस्य के 1109 पद हैं। इसी तरह ब्लाक जलालाबाद में ग्राम प्रधान के 35 व ग्राम पंचायतसदस्य के 453 पद हैं। इन पदों पर चुनाव कराने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 331 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इसमें सदर ब्लाक में 221 व ब्लाक जलालाबाद में 110 मतदान स्थल हैं। इन मतदेय स्थलों पर शांतिपूर्वक व निष्पक्ष मतदान कराने को छह जोनल व 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसमें सदर ब्लाक में चार जोनल व 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट व ब्लाक जलालाबाद में दो जोनल व नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा पंचायत चुनाव पर निगरानी रखने के लिए दो अफसरों को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है।