7 दिवसीय पंजाब विधान सभा का सत्र आज से शुरू

0
1396
7 दिवसीय पंजाब विधान सभा का  सत्र आज से शुरू

चंडीगढ़ ; 18 सितम्बर ; आरके विक्रांत शर्मा/ गगनदीप सिंह /करण शर्मा  ;—-  पंजाब विधान सभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है !  ये सत्र सात दिन चलते हुए 24 सितम्बर को सम्पन्न होगा ! ये 11 वां समागम है और इसके कार्यक्रम का समय सारिणी चार्ट भी जारी किया जा चूका है जोकि तिथि क्रमश  आधरित है ! आज बाद दोपहर दिवंगतों संबंधी विवरण दिया जायेगा ! अगले दो दिन छुट्टी की भेंट चढ़ेंगे ! सोमवार को पूरी तरह सत्र का कार्यक्रम चलेगा ! इसी दिन से विधानसभा के कार्य शुरू होकर 22 सितम्बर तक जारी रहेंगे ! अगला दिन यानी कि 23 सितम्बर फिर छुट्टी की भेंट चढ़ेगा ! और इजलास के आखरी दिन 24 सितम्बर को दोपहर दो बजे के बाद गैर सरकारी कार्यों को सम्पन्न किया जायेगा और फिर अनिश्चित समय के लिए सदन को  स्थगित करने संबंधी  नियम 16  प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा ! संशोधित कार्यक्रम होने की दशा में बाद दोपहर  आएगा !